राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गाँधी जी की आज 74वीं पुण्यथिति है। कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए महात्मा गांधी को ‘हिंदुत्ववादियों द्वारा गोली मारने’ की बात कही है। जिसपर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा अगर नाथूरम गोडसे हिंदुत्ववादी होता तो मोहम्मद अली जिन्ना को मारता महात्मा गांधी को नहीं ।
इस बात पर संजय राऊत ने कहा, “अगर गोडसे असली हिंदुत्ववादी होता तो जिन्ना को गोली मारता, गांधी को गोली क्यों मारता। पाकिस्तान की जो भी मांग थी वो जिन्ना की मांग थी। आप मर्द थे तो पाकिस्तान की मांग करने के बाद आप जिन्ना को जाकर गोली मारते, वो देशभक्ति का काम कहलाता। गांधी जी जैसे फ़कीर को और निःशस्त्र को गोली मारना ठीक नहीं था, इसका दुख पूरे विश्व को आज भी है.”
#WATCH Formation of Pakistan was Jinnah’s demand. If there was a real ‘Hindutvawadi’, then he/she would’ve shot Jinnah, not Gandhi. Such an act would’ve been an act of patriotism. The world even today mourns Gandhi Ji’s death: Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/f0uJUvUjRB
— ANI (@ANI) January 30, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा था, “एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी.सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं.”
एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी।
सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे।जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!#GandhiForever pic.twitter.com/nROySYZ6jU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2022
महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि के मौक़े पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के राजघाट पर उनकी समाधि पर जाकर फूल चढ़ाते हुए तस्वीरों को ट्वीट भी किया।
“When I despair, I remember that all through history the way of truth and love have always won. There have been tyrants and murderers, and for a time they can seem invincible but in the end, they always fall. Think of it always.”
– Mahatma Gandhi pic.twitter.com/3EOG59IljW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2022