सनातन धर्म पर विवाद के बीच खरगे के बेटे बोले- ऐसा धर्म तो बीमारी जैसा ही है, जिसमें गैरबराबरी हो

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य में मंत्री उदयनिधि के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद बवाल जारी है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने भी उनके सुर में सुर मिला दिया है। हालांकि अपने बयान में उन्होंने सनातन धर्म का सीधा नाम नहीं लिया। सनातन धर्म और उदयनिधि के बयान को लेकर जब कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक खरगे से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, जो भी धर्म बराबरी को बढ़ावा नहीं देता और आपको मानव के तौर पर सम्मान नहीं देता,  वह धर्म नहीं है। उन्होंने आगे कहा, जो भी धर्म बराबरी का अधिकार नहीं देता है और आपके साथ इंसान जैसा व्यवहार नहीं करता है वह बीमारी से कम नहीं है।

Exit mobile version