Railway ने कम दूरी के सफर पर किराया बढ़ा दिया है। किराया बढ़ाने के पीछे कारण बताया गया है कि Covid महामारी के चलते कम दूरी की ट्रेनों में लोग न चढ़ें।
इस समय कम दूरी की यात्रा वाली ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस के तौर पर चलाया जा रहा है। रेलवे का तर्क है कि जो अवॉइड करने वाली Journey है उसको लोग अवॉइड करें। यही वजह है की ट्रेन का किराया महंगा किया गया है। लेकिन इस फैसले से ‘लोकल’ यात्रियों की जेब पर दो से तीन गुना तक असर पड़ेगा।
जानें पुराने और नए किराये के बीच का फर्क-
- गाजियाबाद शकूरबस्ती वाया दिल्ली किशनगंज : 10 रु(पहले) – 30 रु (अब)
- गाजियाबाद शकूरबस्ती वाया निजामुद्दीन : 20 रु (पहले) – 40 रु (अब)
- पलवल गाजियाबाद : 25 रु (पहले) – 45 रु (अब)
- दिल्ली बरेली वाया मुरादाबाद : 55रु (पहले) – 95 रु (अब)
- दिल्ली सहारनपुर वाया शामली : 40 रु (पहले) – 70 रु (अब)
- दिल्ली कुरुक्षेत्र वाया सब्ज़ी मंडी : 35 रु (पहले)- 70 रु (अब)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस वृद्धि पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट में लिखा , ‘कोविड- आपदा आपकी, अवसर सरकार का. पेट्रोल-डीज़ल-गैस-ट्रेन किराया. मध्यवर्ग को बुरा फंसाया. लूट ने तोड़ी जुमलों की माया!’