National News

Train का किराया बढ़ने से यात्रियों की जेब पर पड़ेगा कितना असर

Railway ने कम दूरी के सफर पर किराया बढ़ा दिया है। किराया बढ़ाने के पीछे कारण बताया गया है कि Covid महामारी के चलते कम दूरी की ट्रेनों में लोग न चढ़ें।
इस समय कम दूरी की यात्रा वाली ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस के तौर पर चलाया जा रहा है। रेलवे का तर्क है कि जो अवॉइड करने वाली Journey है उसको लोग अवॉइड करें। यही वजह है की ट्रेन का किराया महंगा किया गया है। लेकिन इस फैसले से ‘लोकल’ यात्रियों की जेब पर दो से तीन गुना तक असर पड़ेगा।

769481 ac local pti

जानें पुराने और नए किराये के बीच का फर्क-

  • गाजियाबाद शकूरबस्ती वाया दिल्ली किशनगंज : 10 रु(पहले) – 30 रु (अब)
  • गाजियाबाद शकूरबस्ती वाया निजामुद्दीन : 20 रु (पहले) – 40 रु (अब)
  • पलवल गाजियाबाद : 25 रु (पहले) – 45 रु (अब)
  • दिल्ली बरेली वाया मुरादाबाद : 55रु (पहले) – 95 रु (अब)
  • दिल्ली सहारनपुर वाया शामली : 40 रु (पहले) – 70 रु (अब)
  • दिल्ली कुरुक्षेत्र वाया सब्ज़ी मंडी : 35 रु (पहले)- 70 रु (अब)

906944 railways photo

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने इस वृद्धि पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट में लिखा , ‘कोविड- आपदा आपकी, अवसर सरकार का. पेट्रोल-डीज़ल-गैस-ट्रेन किराया. मध्यवर्ग को बुरा फंसाया. लूट ने तोड़ी जुमलों की माया!’

 

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button