अभी बीती 5 जून को सीएम योगी का जन्मदिन था…देश भर के लोगों ने उन्हें विश किया…यहां तक कि कई विपक्षियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी लेकिन इन बधाइयों में पीएम मोदी की बधाई नदारद रही…जी हां पीएम मोदी ने इस बार सीएम योगी को जन्मदिन की कोई बधाई नहीं दी…देखते ही देखते ये मामला ट्विटर से लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा.
इसी के साथ सभी कयास लगाने लगे की बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है…लिहाजा अब सीएम योगी ने भी अपनी तरफ से दांव चल दिया है…जी हां सीएम योगी ने अपनी अगुवाई वाली यूपी बीजेपी की फेसबुक पेज से पीएम मोदी की तस्वीर हटा दी है…क्यों चौक गए ना आप लेकिन ये सच है…आपके स्क्रीन पर इस वक्त फेसबुक की ये वो ही बैकग्राउंड इमेज हैं जिसमें सीएम योगी, डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश और शर्मा और यहां तक कि स्वतंत्र देव सिंह की भी तस्वीर चस्पा है लेकिन इसमें पीएम मोदी गायब है…लेकिन सबसे चौकाने वाली बात तो ये है कि ये तस्वीरें सिर्फ फेसबुक से नहीं बल्कि ट्विटर अकाउंट से भी हटा दी गई है…वहीं अगर दूसरे राज्यों पर गौर करें तो वहां हमेशा की तरह सभी नेताओं के साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी मौजूद है लेकिन यूपी में पत्ते पलट चुके हैं…सियासी जानकारों की माने तो ऐसा करके सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि यूपी उनका और वो यूपी के.
लिहाजा वो अब अपने चेहरे और काम के बल पर यूपी विधान सभा चुनाव लडेंगे…और अपनी जीत भी दर्ज कराएंगे…इस पोस्टर के सामने आने के बाद पूरे बीजेपी हलचल मची हुई है…हार्डकोर हिंदुत्व की छवि वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मार्गदर्शक मानते हैं… कोरोना संकट से लेकर अर्थव्यवस्था तक बड़े और कड़े मसलों पर वह कई बार कह चुके हैं कि देश पीएम मोदी के नेतृत्व में सही दिशा में अग्रसर हो रहा है… लेकिन उन्हीं के शासन वाले यूपी में बीजेपी के सोशल प्लैटफॉर्म्स पर लगे कुछ बैनर और पोस्टर्स में पीएम को गायब कर दिया..अब देखना ये होगा कि आखिर पीएम मोदी इस प्रतिक्रिया देते हैं.