Breaking NewsPolitics News

योगी vs मोदी योगी मोदी के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग !

अभी बीती 5 जून को सीएम योगी का जन्मदिन था…देश भर के लोगों ने उन्हें विश किया…यहां तक कि कई विपक्षियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी लेकिन इन बधाइयों में पीएम मोदी की बधाई नदारद रही…जी हां पीएम मोदी ने इस बार सीएम योगी को जन्मदिन की कोई बधाई नहीं दी…देखते ही देखते ये मामला ट्विटर से लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा.

4e4b2d3b 32ae 4857 b603 d02d5ca5a813

इसी के साथ सभी कयास लगाने लगे की बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है…लिहाजा अब सीएम योगी ने भी अपनी तरफ से दांव चल दिया है…जी हां सीएम योगी ने अपनी अगुवाई वाली यूपी बीजेपी की फेसबुक पेज से पीएम मोदी की तस्वीर हटा दी है…क्यों चौक गए ना आप लेकिन ये सच है…आपके स्क्रीन पर इस वक्त फेसबुक की ये वो ही बैकग्राउंड इमेज हैं जिसमें सीएम योगी, डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश और शर्मा और यहां तक कि स्वतंत्र देव सिंह की भी तस्वीर चस्पा है लेकिन इसमें पीएम मोदी गायब है…लेकिन सबसे चौकाने वाली बात तो ये है कि ये तस्वीरें सिर्फ फेसबुक से नहीं बल्कि ट्विटर अकाउंट से भी हटा दी गई है…वहीं अगर दूसरे राज्यों पर गौर करें तो वहां हमेशा की तरह सभी नेताओं के साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी मौजूद है लेकिन यूपी में पत्ते पलट चुके हैं…सियासी जानकारों की माने तो ऐसा करके सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि यूपी उनका और वो यूपी के.

6c6c01b5 f868 4749 8cb3 a14f6b831dc3

लिहाजा वो अब अपने चेहरे और काम के बल पर यूपी विधान सभा चुनाव लडेंगे…और अपनी जीत भी दर्ज कराएंगे…इस पोस्टर के सामने आने के बाद पूरे बीजेपी हलचल मची हुई है…हार्डकोर हिंदुत्व की छवि वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मार्गदर्शक मानते हैं… कोरोना संकट से लेकर अर्थव्यवस्था तक बड़े और कड़े मसलों पर वह कई बार कह चुके हैं कि देश पीएम मोदी के नेतृत्व में सही दिशा में अग्रसर हो रहा है… लेकिन उन्हीं के शासन वाले यूपी में बीजेपी के सोशल प्लैटफॉर्म्स पर लगे कुछ बैनर और पोस्टर्स में पीएम को गायब कर दिया..अब देखना ये होगा कि आखिर पीएम मोदी इस प्रतिक्रिया देते हैं.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button