भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बुधवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने टीम में केवल तीन फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों और पांच स्पिनरों को चुना है। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने इस सबके अलावा एक बड़ा चौंकाने वाला फैसला लिया है। सिलेक्शन कमेटी ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटॉर बनाया है। हालांकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि धोनी को सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप तक के लिए ही मेंटॉर नियुक्त किया गया है।
???? ???? Mr. @msdhoni will join #TeamIndia for the upcoming #T20WorldCup as a mentor.
The announcement from Mr. @JayShah, Honorary Secretary, BCCI, which made the entire nation happy.???? pic.twitter.com/2IaCynLT8J
— BCCI (@BCCI) September 8, 2021
पूर्व कप्तान धोनी के मेंटॉर बनने पर जहां एक तरफ फैन्स में खुशी की लहर दौड़ है तो वहीं, फैन्स का एक वर्ग इस पर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को ट्रॉल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे काफी पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें धोनी के मेंटॉर बनने को लेकर गंभीर को ट्रोल किया जा रहा है। फैन्स साथ ही इस मामले पर ट्विटर पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
ट्विटर पर एक यूजर ने गंभीर को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘ ऐसा क्या है उसमें, जो मुझमें नहीं।’ वहीं, दूसरे यूजर्स ने लिखा, ‘ बहुत तकलीफ होती है, जब आप योग्य हो और लोग आपकी योग्यता नहीं पहचाने।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘धोनी को मेंटर नियुक्त करने पर जय शाह के फैसले से नाखुश। गौतम गंभीर बीजेपी छोड़ेंगे।’ फैन ने आगे कहा, ‘ अब बस गौतम गंभीर को टी-20 वर्ल्ड कप में कमेंट्र्री करते हुए देखना चाहता हूं।’