पश्चिमी यूपी की 53 सीटों पर कांग्रेस के टिकट के लिए मुरादाबाद में मंथन

पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद और बरेली मंडल की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर हरियाणा से कांग्रेस से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम और प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने दावेदारों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने पहले संगठन के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। इसके बाद एक-एक करके दावेदारों से बात की। स्क्रीनिंग के दौरान नेताओं ने पैराशूट प्रत्याशियों का खुलकर विरोध किया।

जानें कांग्रेस का पूरा राजनीतिक सफर - profile of congress party - AajTak

कहा कि चुनाव के समय दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को चुनाव लड़ाने के बजाय पार्टी के लिए मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारा जाए। सांसद ने मुरादाबाद के कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद और उनकी टीम को बुलाकर बात की। इसके बाद जिले की सभी विधानसभा से आए दावेदारों से अलग-अलग बात की। इसी तरह से उन्होंने अमरोहा, बिजनौर, सम्भल और रामपुर जिले के दावेदारों से भी बात की। बरेली मंडल की विधानसभा सीटों के दावेदारों के बात करने से पहले सांसद ने संगठन की टीम को बुलाया। पहले उनसे फीड बैक लिया। इसके बाद सभी विधानसभा सीटों की दावेदारों को बुलाकर उनके बारे में जानकारी की। दावेदारों के बायोडाटा में लिखे गए दावों की हकीकत जानने की कोशिश की गई। नेताओं के व्यक्तित्व को बारीकी से परखा।

AARHjuP

उनकी हैसियत के बारे में पता किया। उम्मीदवारों ने विधानसभावार अपने दावे के साथ अपनी बात रखी। मुरादाबाद में टिकट मांगने वालों में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी, जिले की कमेटियों के पूर्व पदाधिकारी और पूर्व में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता सुखराज सिंह, महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक, अनूप दुबे, अजय सारस्वत सोनी, देशराज शर्मा, विनोद गुम्बर, आनंद मोहन गुप्ता, असद मोलाई, अफजल साबरी, आजम अंसारी, गय्यूर अंसारी, मोहतसीम मुख्तार, प्रियांक चौधरी, केशव शर्मा, फरजान मंसूरी, राहत खां, मास्टर जाहिद हुसैन आदि मौजूद रहे।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment