Crime News

लूट बिल्कुल फिल्मी है ! अधिकारी बनकर लूट लिये लाखों !

यूपी के जिला बहराइच में लुटेरो का गैंग लगातार सक्रिय होता जा रहा है… और ऐसा इसीलिए क्युकी इन टप्पेबाजों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कोई पुख्ता कार्यवाही नही कर रही है… हम किसी और चीज के बारे बताएं उससे पहले आप इस शख्स की बात सुनिए .

5fc11c8b1a8f9
दरअसल थाना दरगाह क्षेत्र में रहने वाले हसमत अली घर से रोड वेज बस स्टैंड की तरफ जा रहें थे.. इसी बीच सुमैय्या बाजार में माल के पास उनके रिक्शे को बाइक सवार दो लोगों ने रोक लिया… हसमत कुछ कहते उससे पहले ही उन दोनो व्यक्तियों ने उससे ये कहा कि इतनी देर से तुम्हे आवाज दे रहे थे तुम सुनाई नही दिया…
हसमत ने सोचा कि ये कोई अधिकारी है, लिहाजा उसने उन्हें अपना बैग चेक करवा दिया… अब यहां पर आता है ट्विस्ट, दोनो शातिरो ने हसमत का बाग चेक कर उसे जाने दिया… बैग में देखने के बाद हसमत के होश उड़ गए क्युकी उसमे रखे 1.5 लाख रुपए उसमे से गायब थे… हसमत ने तुरंत ही रिखशेवाले को यू टर्न लेने को कहा लेकिन जब तक वह उस जगह तक पहुंच पाता तब तक वहां से वह लुटेरे भाग चुके थे… हसमत ने पहले तो घंटाघर चौकी की तरफ रुख किया लेकिन वहां कोई नहीं मिला..
ये कोई पहला मामला नहीं था जहां इतनी बड़ी लूट को अंजाम दिया गया हो बल्कि इससे एक दिन पहले ही एक लड़के के साथ भी करीब 50,000 रुपए की टप्पे बाजी की गई थी… पूरे मामले में सरकार की महत्वकांक्षी योजना जैसे कि डायल 112 और लोगों की सुरक्षा के लिए लगाई गई पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है…
हसमत की तरह ही कई लोग इस वक्त अपने साथ हुई वारदातों के लिए थानों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आज तारीख तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका है अब देखने वाली बात तो यह होगी की पुलिस हसमत को कब तक न्याय दिला पाती है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button