Uncategorized

कोटेदारी करना है तो जमीन देना पड़ेगा !

अयोध्या में श्री राम एयरपोर्ट के लिए जमीनों का अधिग्रहरण शुरु हो गया…लेकिन इसी अधिग्रहण ने कई लोगों की दिक्कतों को भी बढ़ा दिया है…ताजा मामला धर्मपुर सहादत गांव का है…जहां के कोटेदार को अधिग्रहण का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

shriramairport 1602562392

और तो और उनके बेटे को भी नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है…
दरअसल अयोध्या के धर्मपुर सहादत गांव में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनना है…एयरपोर्ट के लिए संबंधित विभाग ने जमीनों का अधिग्रहण शुरु कर दिया है…इस अधिग्रहण में कई लोगों के घर जा रहे है तो वहीं कई लोगों के खेत…इसी दौरान धर्मपुर सहादत गांव के कोटेदार नरेंद्र कुमार तिवारी की जमीन का भी नंबर आ गया…सरकार की तरफ से मिलने वाले मुआयजे से नरेंद्र कुमार मुतमईन नहीं हैं लिहाजा उन्होने जमीन देने से इंकार दिया…बस यहीं पर गलती हो गई उनसे…नरेंद्र कुमार के इंकार करते ही उनके कोटे को निरस्त कर दिया गया…और तो और उनके होमगार्ड बेटे पर भी अधिकारी जमीन बेचने का दबाव बना रहे है…जिससे वो खासा परेशान हैं…
नरेंद्र कुमार का कोटा निरस्त होते ही गांव वाले काफी आक्रोश में आ गए…गांव वालों के मुताबिक उनका ये कोटा पिछले करीब 35 सालों से यूही चल रहा है…और आज तक नरेद्र कुमार ने किसी तरह की लापरवाही या धांधले बाजी नहीं की…बावजूद इसके कोटा निस्त कर दिया गया जो कि सरासर गलत है… वहीं इस मामले पर सरयू नगर विकास समिति अध्यक्ष अवधेश सिंह ने स्वता संज्ञान लेते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है…अवधेश सिंह का कहना है कि चाहे कुछ भी जाए वो नरेंद्र कुमार के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे.. कोटेदार का समर्थन बढ़ता जा रहा है…अब देखना ये होगा कि आखिर कोटेदार पीछे हटते हैं या फिर प्रशासन.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button