India NewsSpecial News

अगर आपको बैंक में कोई जरुरी काम है तो ये खबर आपके लिए सबसे जरुरी है …

[7:47 PM, 3/15/2021] +91 88088 85499: अगर आपको बैंक में कोई जरुरी काम है तो ये खबर आपके लिए सबसे जरुरी है क्योंकि इस वक्त बैंक जाने के बावजूद आपका कोई काम नहीं होने वाला…क्योंकि बैंक के लाखों कर्मचारी हड़ताल पर है…जिस वजह से बैंक के सभी काम काज ठप रहेंगे… हमने आपको पहले ही बताया था की 13 और 14 मार्च को बैंक की सेवाएं ठप्प थी.. लेकिन ये सिलसिला अगले और दो दिन यानी की 15 और 16 मार्च को भी ऐसे ही जारी रहेगा… जिसकी वजह है कि सरकार दो सार्वजनिक बैंकों का निजीकरण करने जा रही है…और कर्मचारी इसी विरोध कर रहे हैं…
नमस्कार मैं हूं खुशबू पाण्डेय औऱ आप देख रहें है..
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के 10 लाख कर्मचारी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ पिछले महीने से ही प्रदर्शन कर रहे हैं और अब 15 और 16 मार्च को दो दिन के हड़ताल के ऐलान के बाद ये मसला काफी गरमा गया है… हर तरफ बस एक ही आवाज निकल रही है की आखिर सरकार चाहती क्या है… लेकिन अब सबसे बड़ा मसला ये है की चूकी बैंक पहले दो दिन भी बंद ही थे औऱ अब अगले दो दिन हड़ताल है तो ऐसे में लोगो को क्या दिक्कते आ सकती है… उसके बारे में जानना भी बहुत जरूरी है… आपको बता दे की इस हड़ताल की वजह से शाखाओं में जमा, निकासी, चेक क्लियरेंस और लोन मंजूरी जैसे सभी काम बंद रहेंगे… हालांकि एटीएम सेवाएं जारी रहेंगी… मतलब की आप एटीएम के इस्तमाल से अपने काम को कर सकते है… एटीएम पर इस हड़ताल का असर नहीं पड़ने वाला है… वहीं हड़ताल के दौरान ऑनलाइन जैसे दूसरे ट्रांजैक्शन के विकल्प भी ग्राहकों के सामने उपलब्ध रहेंगे… यानी की अगर आप ऑनलाइन पेमेंट एप्स का इस्तमाल करते है तो उसमे कोई बाधा या रुकावट नहीं आएगी… ग्राहक 15 और 16 मार्च को ब्रांच जाने के बजाय यूपीआई पेमेंट सर्विसेज के जरिये भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं… इतना ही नहीं आफ घर बैठे नेट बैंकिंग सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं…. यानी आपके पास कई तरह के विकल्प मौजूद हैं…. कुल मिलाकर ये समझ लीजिये कि आपका हर वो काम हो जाएगा जिसके लिए आपको बैंक जाने की जरुर नहीं है…इन सभी के बीच ही कुछ बैंकों ने पहले ही बता दिया है कि उनके यहां हड़ताल की वजह से कामकाज बाधित होंगे.. लेकिन कुछ बैंक मैनेजमेंट का कहना है की वो इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि कामकाज को चलाया जा सके… वहीं अगर आप के खाते निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक जैसे अन्य निजी बैंकों में है तो आप इस हड़ताल से परे है.. क्योकिं इन बैंको के कामकाज पर इस हड़ताल का कोई असर नहीं होगा…
[7:47 PM, 3/15/2021] +91 88088 85499: 5 मार्च को चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा में रहने वाले एक मजदूर परिवार की 6 साल की बच्ची अपने घर के बाहर से अचानक गायब हो गई… घरवाले बच्ची के इस तरह से घायब होने पर परेशान हो गए.. लेकिन सभी ने सुझबूझ दिखाते हुए बच्ची की तलाश के लिए सेक्टर 31 के थाने में पहुंच कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.. मामला दर्ज कराने के बाद भी परिवारवाले कुछ परिचित लोगो के साथ रात भर बच्ची की तलाश करते रहे… परिवार ने चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा की लगभग हर एक गली और घर में अपने बच्ची की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला.. लेकिन अगले ही दिन यानी 6 मार्च की सुबह उसकी लाश जंगल से बरामद हुई.. आधे- अधूरे अस्त व्यस्त कपड़ो के साथ अपनी बच्ची की लाश देखकर सभी गुस्से से भर गए… उसे देखकर यही लग रहा था की उसके साथ रेप के बाद बड़ी ही क्रुरता से उसके सिर पर पत्थरो से हमला किया गया है.. इतना सब कुछ देखने के बाद गुस्से से लाल सभी चौराहे पर प्रदर्शन करने लगे… पुलिस से सवाल करने लगे…जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शन में शामिल तीन लड़कों को ही गिरफ्तार कर लिया… उनपर मुकदमा लिखा और फिर उन्हें जेल भेज दिया….इसी बीच पुलिस को घर के बाहर का CCTV फूटेज मिलता है जिसमे साफ साफ दिख रहा है की 12 साल का एक नाबालिग लड़का, बच्ची को साइकिल पर ले गया.. वहीं इस फूटेज के बाद ही पुलिस ने उस लड़के को हिरासत में लिया औऱ फिर पूछताछ करते ही वो तोते की तरह बोलने लगा… पूछताच में 12 साल के नाबालिग बच्चे ने रेप के बाद हत्या की कुबूल की… इसी दौरान पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हो जाती है. मजिस्ट्रेट के सामने आरोपी को पेश किया जाता है जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया…इस वारदात से नाराज होकर कुछ लोगों प्रदर्शन शुरु कर दिया…जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया…पुलिस के मुताबिक ये तीन लड़के भीड़ को उकसा रहे थे…पुलिस ने जिन तीन नौजवानों को गिरफ्तार किया है उनका नाम अमनदीप सिंह, वैभव औऱ गोपाल है…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button