Breaking NewsIndia NewsPolitics News

पुलिस थानों और DM ऑफिस में टेंट लगाएंगे किसान, राकेश टिकैत ने चेताया

Tikait 3 1

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग हटाए जाने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से यह मंशा जाहिर कर दी है केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन खत्म नहीं होने वाला है। राकेश टिकैत ने कहा है कि अब वे पुलिस थानों और जिला मैजिस्ट्रेटों के कार्यालयों में अपने तंबू लगाएंगे।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली है कि प्रशासन जेसीबी की मदद से यहां टेंट हटाने की कोशिश कर रहा है। अगर वे ऐसा करेंगे तो किसान अपने टेंट पुलिस थानों और डीएम ऑफिसों में लगा लेंगे।’

Rakesh Tikait 0

इस बीच किसान एकता मंच ने ट्वीट किया, ‘टिकरी बॉर्डर पर आधी रात को पुलिस द्वारा रास्ते खुलवाने संबंधित बिना बातचीत के कार्रवाई करने का प्रयास किया गया पर किसान एकजुट होकर तुरंत पहुंच गए। अभी हालात सामान्य है। किसानों ने रात में ही अपने मंच की दिनचर्या शुरू कर दी है। हर जोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है।’

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button