Breaking NewsUttar Pradesh

Bijnor News: बुखार ने बरपाया कहर, तीन मौतों से गांव में खाैफ का माहौल, स्वास्थ्य विभाग पर लोगों ने लगाए आरोप

बुखार से गांव कशोर और किशोरपुरा में दो की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गंदा पानी भरा रहने से ग्राम में बीमारी फैल रही है। ग्रामों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। जिससे मच्छर के पनपने से बुखार फैल रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से बुखार से पीड़ित ग्रामों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराने की मांग की है।

जिले में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना बुखार जान ले रहा है। सरकारी हो या प्राइवेट। मरीजों से अस्पताल भरे हुए हैं। किरतपुर क्षेत्र के गांव खसौर व रामपुर में बुखार से तीन मौत हो गई है।

बुखार से मौतों के कारण लोगों में है खाैफ

किरतपुर थाना क्षेत्र में के ग्राम खसौर और रामपुर बिशना में दो दिन में तीन मौत होने से लोगों में दहशत है। कई दर्जन लोग बुखार की चपेट में है। दो दिन में बुखार से राज सिंह, अफसाना और आयशा उमर की मौत हो चुकी है। तीनों कई दिन से बुखार से पीड़ित थे। इन दोनों गांव में 50 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है। किरतपुर ब्लॉक में एक सप्ताह में कई मौत हो चुकी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button