Uttar Pradesh

झांसी में रहने वाली लड़कियां इंसाफ की गुहार लेकर थाने पहुंच गई ..

झांसी में रहने वाली लड़कियां इंसाफ की गुहार लेकर थाने पहुंच गई …दरअसल ये मामला झांसी जिले के इलाइट चौराहे का है जहां मौजूद 48 नंबर चैंबर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का कार्यालय चल रहा है…इसी कार्यालय में सभी लड़कियां काम कर रही थीं…लड़कियों का आरोप है कि कार्यालय का डायरेक्ट नवनीत चौहान उनपर बुरी नजरें रखता था…और अक्सर उनसे भद्दे मजाक करता था…लेकिन हद तो तब हो गई जब नवनीत चौहान ने लड़कियों का वेतन रोक दिया…जी हां लड़कियों की माने तो इन्हें पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है…जिससे परेशान होकर ये सारी लड़कियां सीधे महिला थाने पहुंच गई और अपने साथ ही नाइंसाफी की गुहार लगाने लगी…
इस खबर को हमारे संवाददाता राजीव दीक्षित ने कवर किया है… इन लड़कियों ने हिम्मक दिखाते हुए आरोपी नवनीत चौहान की शिकायत महिला थाने में की है…उन्हें उम्मीद है कि पुलिस नवनीत को सबक जरुर सिखाएगी…और यकीनन इन्हें इंसाफ जरुर मिलेगा…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button