Breaking NewsCrime News

अमेठी में वोट मांगने पर दौड़ा दौड़कर पीटा !

अमेठी जिले को सियासत के मामले में सबसे वीआईपी माना जाता है…यहां की मिट्टी में सियासत घुली हुई है…लेकिन इसी अमेठी जिले में त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक जीतने के लिए कानून हाथ में लेने से भी नहीं चूक रहे…ताजा मामला कमरौली थाना इलाके का है जहां एक शख्स को सिर्फ इसलिये पीट दिया गया क्योंकि वो प्रधान प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांग रहे थे…
बदमाशों ने इन्हें बहुत पीटा है…ये जनाब तो अपने साथी के लिए वोट मांगने निकले थे…लेकिन उसी बीच कुछ लोगों ने इन्हें घेर लिया और फिर जमकर पीटा…
दरअसल ये मामला अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा ग्राम पंचायत का है जहां 25 अप्रैल की शाम खुशी राम अपने साथी प्रधान प्रत्याशी सुनील मौर्या के लिए वोट मांगने निकले थे…इसी बीच शेर गंज गांव के करीब तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया…इससे पहले की खुशी राम कुछ समझ पाते उन बदमाशों ने हमलाकर दिया…खुशी राम के मुताबिक बदमाशों ने उन्हें डंडों से पीटा और अधमरा हालत में छोड़ कर फरार हो गए…
मार खाने के बाद खुशीराम घर हालत में ही जैसे तैसे पुलिस के पास पहुंचे और सारा मामला बयां किया…पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन चूंकि पीड़ित किसी को पहचान नहीं सके थे इस वजह से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है…ये खबर हमारे संवाददाता मोहम्मद तौफीक ने कवर की है…मोहम्मद तौफीक की माने तो पुलिस मामले की जांच की बात कहकर खाना पूर्ती कर रही है…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button