Breaking NewsPolitics NewsUttar Pradesh

आगामी चुनाव के लिए मीडिया मैनजमेंट का गुर सिखा गए प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर

WhatsApp Image 2021 09 30 at 10.47.38 AM

बहराइच।भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जनपद के समस्त 33 भाजपा मंडलों के मीडिया प्रभारियों की कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता भाजपा पूर्व सांसद जुगुल किशोर रहे। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल उपस्थित रहे।जबकि कार्यशाला की अध्यक्षता जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा ने की।कार्यशाला का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण करके हुआ।

मुख्य अतिथि जुगुल किशोर ने मीडिया प्रभारियों को उनके कार्यक्षेत्र से परिचय करवाते हुए सरकार निर्माण में उनकी भूमिका के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि समस्त मीडिया प्रभारी सरकार के कामों को सोशल मीडिया, समाचार पत्रों आदि में खबरों के प्रकाशन द्वारा जनता तक सरकार की उपलब्धियों एवं उनकी महत्वपूर्ण योजनाओं को पहुँचाने का कार्य करेंगे।विशिष्ट अतिथि श्याम करण टेकड़ीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है।सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य मीडिया के द्वारा संभव होता है।जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्र ने बताया कि सभी मीडिया प्रभारियों को सत्यापित खबरों पर ही विश्वास करना है ।

WhatsApp Image 2021 09 30 at 10.47.38 AM 1

भ्रामक खबरों पर ध्यान न देकर खबर की प्रमाणिकता की विशेष महत्व देना है।धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन जिला उपाध्यक्ष दीपक सत्या ने किया।कार्यशाला का संचालन राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।मुख्य अतिथि को सह मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव व चौधरी पूरन सिंह ने अंगवस्त्र व माल्यापर्ण करके स्वागत किया।कार्यशाला में राहुल रॉय, सुनील श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र गुप्ता,धीरेंद्र मोहन आर्य, प्रमोद पाण्डेय,अजीत प्रताप सिंह,हिमांशु मिश्रा,अशर्फी लाल पाठक,अजय सिंह, नीलेश जैन, उग्रसेन सिंह चौहान बंधु, सुधीर गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, गुड्डू वर्मा, धर्मराज केवट, पुनीत श्रीवास्तव, अमितेश वर्मा, प्रदीप जिंदल, राजेश उपाध्याय, पन्ना लाल वर्मा, अमित पाठक, संतोष मिश्रा, विनोद जयसवाल, रवि सिंह विख्यात, प्रमोद शुक्ला, बृजेश सिंह, पवन वर्मा, राम लोटन जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

WhatsApp Image 2021 09 30 at 10.47.36 AM

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button