Uncategorized

क्या आप जानते है सोशल मीडिया की लत आपको डिप्रेशन और अकेलेपन से बचाता है

आपने ये तो सुना ही होगा की सोशल मीडिया की लत लगना अच्छी बात नहीं है क्यूकी लोगो का ऐसा मानना है की सोशल मीडिया को यूज़ करना फालतू का काम है। उसमें Time Waste होता है और छोटे बच्चो पर इसका बुरा असर पड़ता है।

लेकिन एक रिसर्च में ये दावा किया गया की सोशल मीडिया को यूज़ करने से इंसान डिप्रेशन और अकेलेपन से बचता है।

download 422

ब्रिटेन में 74 हजार किशोरों पर हुए एक अध्ययन में सोशल मीडिया को मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के लिहाज से उतना भी घातक नहीं पाया गया है।

रॉयल कॉलेज ऑफ साइकैट्रिस्ट के शोधकर्ताओं के मुताबिक फेसबुक, व्हॉट्सएप, इंस्टाग्राम या स्नैपचैट जैसी साइटें अकेलेपन और डिप्रेशन का भाव नहीं पैदा करतीं। हां, बच्चा अपनी छवि, रंग-रूप और रहन-सहन को लेकर थोड़ा सजग जरूर हो सकता है, लेकिन अगर मां-बाप नियमित रूप से बात करें तो उसमें हीन भावना पैदा होने की गुंजाइश घट जाती है।

download 533

 

कई किशोरों में तो सोशल मीडिया तनाव, बेचैनी और आक्रामकता की शिकायत को घटाने में कारगर भी मिला है। उन्हें दोस्तों के संपर्क में रहने का मौका मिलना इसकी मुख्य वजह है।

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button