TechnologyIndia News

दोगुनी रफ़्तार से बिक रही है 8 सीटों वाली ये MPV, शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस के चलते बिक्री में पूरे 96% का इजाफा

Kia Carnival india small 1

भारतीय बाजार में ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी और बेहतर स्पेस वाली गाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। इस मामले में मल्टी पर्पल व्हीकल्स यानी MPV कारें खासी लोकप्रिय हैं। बीते अगस्त महीने में टोयोटा की मशहूर एमपीवी Innova Crysta ने शानदार प्रदर्शन किया है। 7 और 8 सीटों के विकल्प के साथ आने वाली इस कार को जमकर खरीदार मिले हैं।

best MPV

जानकारी के अनुसार बीते अगस्त महीने में Toyota ने अपनी इस कार के कुल 5,755 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के अगस्त महीने के मुकाबले पूरे 96% ज्यादा है। पिछले साल के अगस्त महीने में कंपनी ने इसके महज 2,943 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस एमपीवी की बिक्री दोगुने रफ़्तार से बढ़ी है। अपने सेग्मेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है।

कैसी है नई Toyota Innova Crysta: 

हाल ही में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के नए फेसलिफ़्ट मॉडल को लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 16.82 लाख रुपये से लेकर 24.99 लाख रुपये के बीच है। कुल पांच वेरिएंट्स में आने वाली ये कार 7-सीटर और 8-सीटर दोनों लेआउट्स में आती है। इसमें कंपनी ने पावरफुल इंजन के साथ एडवांस फीचर्स को शामिल किया है।

 

06 10 2017 top 3 mpv india

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button