Breaking NewsUttar Pradesh

Ghaghara River : बहराइच में घाघरा नदी ने फिर मचाई तबाही, बाढ़ से प्रवाभित हुए 2 दर्जन गाँव

Ghaghara River : बहराइच. उत्तर प्रदेश में बहराइच के तहसील मोतीपुर में घाघरा के तबाही के विकराल रूप ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से एक बार फिर से घाघरा का जलस्तर बढ़ गया है.

ffghg

जिसके कारण सुजौली थाना क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इन गांवों के लोग सरकारी स्कूल, पंचायत भवनों व अन्य सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं.
Ghaghara River : सुजौली क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में चहलवा,टीलवा,खेरीपुरवा, बेरीघाट, मौराहवा, आनन्द नगर, नई बस्ती, गुप्ता पुरवा, जयश्री पुरवा, प्रेम नगर, दूधनाथ पुरवा आदि गांवों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. बाढ़ के पानी से कई घर डूब चुके हैं और गांवों के सम्पर्क मार्ग भी पूरी तरह जद में हैं. इन गांव के लोगों का जीवन इन दिनों बाढ़ के कारण अस्तव्यस्त है.बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि उनके लिए कोई उचित व्यवस्था नही की गई है. बाढ़ से प्रभावित हजारों लोग हैं जबकि कुछ लोगों को राशन वितरण प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है.

fgfg 1

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button