Breaking News

रामपुर आखिर क्यो काटा दुल्हनो का चालान !

कोरोना की वजह से इस वक्त देश के जो हालात है उससे कोई भी अछुता नहीं है.. ना तो कहीं भी सेलेब्रेशन जैसा माहौल है और ना ही कहीं पर कोई कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहें है.. लेकिन अब उनका क्या जिन्होने पहले से ही अपने जीवन की नई शुरुआत का मुहुर्त तय कर रखा हो… लेकिन इस तय मुहुर्त में अगर पुलिस की एंट्री हो जाए तो क्या होगा.. जाहिर है की मजा जरा किरकिरा हो जाएगा.. ऐसे ही करीब 4 मामले रामपुर से सामने आएं है जहां चार नई नवेली दुल्हनों का पहली बार अपने ससुराल जाना यादगार बन गया…
जीवन की नई शुरुआत करने के लिए ससुराल जा रहीं चार दुल्हनों का दिन यादगार बन गया… उन्होनो कभी नहीं सोचा होगा कि पहले दिन ससुराल में कदम रखने से पहले ही उन्हें 1000 रुपये का जुर्माना चुकाना पड़ेगा… चुकीं बात कोरोना की है तो यकीनन ये आप लोगो के लिए एक नार्मल सी बात होगी की मास्क नहीं लागाया तो चालान हो गया, लेकिन इन दुल्हनो के लिए तो फिलहाल ये बिलकुल भी नार्मल नहीं रहा…
दरअसल हुआ कुछ यूं की जिले के मिलक बिलासपुर रोड पर लॉकडाउन और कोविड 19 का पालन करा रही पुलिस और अधिकारियों के साथ तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने तीन कारें रोककर चेकिंग की.. चेकिंग में देखा की लाल जोड़े में बैठी दुल्हन के साथ उनके दुल्हेराजा ने तो मास्क ही नहीं लगा रखा था… फिर क्या था तहसीलदार ने बिना किसी देरी के दुल्हेराजा का 1000 का चालान काट दिया..
बात यहीं नहीं थमी तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए ऐसे तीन जोड़ों का 1000 का ही चालान काटा.. वहीं नगर की कोतवाली के सामने चेकिंग कर रहे कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने भी एक कार को रोका तो पाया कि दूल्हे राजा बिना मास्क के अपनी दुल्हनिया के साथ बैठे हैं जिनके साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए अन्य रिश्तेदार भी बैठे थे.. फिर क्या था कोतवाल ने भी इन लोगो का चालान काट दिया… कुल मिला कर पुलिस ने इन सभी से 16,000 रुपये का जुर्माना वसूल लिया..
जिले में लॉकडाउन का उल्लघन करने वालो के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है.. और इसी के चलते ही इन नए जोड़ो के नाम भी इसी लिस्ट में शामिल कर लिए गए है…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button