Breaking News

राम नगरी अयोध्या में बदहाल है गऊ माता…

तस्वीरें किसी बीहड़ की नहीं बल्कि गोशाला की हैं…वो गोशाला जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर राम नगरी अयोध्या में शुरु किया गया था…इस गोशाला में शहर भर लावारिस गायों को रखा गया…जिस वक्त इसे शुरु किया गया उस वक्त तो गोशाला के कर्ता धर्ता और अधिकारियों ने सरकार से जमकर वाहवाही लूटी थी…लेकिन इस गोशाला की असल तस्वीरें बहुत ही दर्दनाक हैं…
तस्वीरों मे देख सकते हैं किस तरह ये गाय भूख से तड़प तड़प कर दम तोड़ रही है…और तो और इन गायों की मौत को छुपाने के लिए उन्हें गोशाला में ही गढ्ढा खोदकर दफन किया जा रहा है…ये तस्वीरें रामनगरी अयोध्या में मौजूद कान्हा गौशाला की हैं…इन गायों की हालत देखकर किसी के आंसू निकल आए…इस गौशाला में दर्जनों ऐसी गायें हैं जो बीमार हैं और ना जा कितनी गायों ने दम तोड़ दिया…जिस वक्त हमारे संवाददाता गौशाला की असलियत की जांच करने पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर खुद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई…दरअसल गौशाला में कई गायों की लाश पड़ी हुई थी…और कई मौत की कगार पर थी…लेकिन उससे भी ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि इस गौशाला के जिम्मेदारों ने अयोध्या के नामचीन गौसेवक को ही पीट दिया…
दरअसल गोसेवक रितेश दास चिलचिलाती गर्मी से गायों को बचान की ख्वाहिश में उनके लिए तरबूज लेकर पहुंचे थे…ताकि गायों को खिला सके…लेकिन जब वो गौशाला पहुंचे तो वहां की हालत देखकर उनकी आंख से आंसू निकल आए…रितेश दास ने तुरंत ही अपना मोबाइल निकाला और गायों की दुर्दशा का वीडियो बनाने लगे ताकि उच्चाधिकारियों को दिखाकर गायों की हालत से उन्हें अवगत करा सके…लेकिन उनका वीडियो बनाना गौशाला के जिम्मेदारों को नागवार गुजरा और उनकी पिटाई कर दी गई…
समाज सेवी रितेश दास ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई और सारा मामला पुलिस के सामने रखा…फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है…वहीं जिले के नगर आयुक्त का कहना है कि वो लगातार गौशाला के लिए काम कर रहे हैं…और अगर गौशाला के हालात खराब हैं तो इसकी जांच करके कार्रवाई जरुर होगी…
ये तो थी समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारियों की बात लेकिन इस मामले पर पूर्व मंत्री पवन पांडेय का गुस्सा फूट पड़ा…उन्होने सख्त लहजे में प्रदेश की योगी सरकार पर ही सवाल खडे कर दिये…उन्होने साफ कहा कि बीजेपी सरकार गायों को सिर्फ सियासत के लिए इस्तेमाल करती है…और गायों की मौत से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button