Breaking NewsPolitics NewsUttar Pradesh

होली तक बढ़ाई गई फ्री राशन योजना, गेहूं-चावल के साथ तेल और दाल भी देगी योगी सरकार

cm yogi

दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। कोरोना काल में शुरू हुई फ्री राशन योजना को होली तक बढ़ा दिया गया है। सीएम योगी के इस फैसले से यूपी के 15 करोड़ लोगों को फायदा मिलने वाला है। सीएम योगी ने फ्री राशन योजना के तहत गेहूं-चावल के अलावा दाल, तेल और नमक भी देने का फैसला किया है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव समारोह में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में शुरू की गई PMJKY मुफ्त राशन योजना को होली तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को हर महीने मिलेगा। साथ ही सीएम योगी ने कहा, फ्री राशन योजना में मिलने वाला गेहूं और चावल के साथ-साथ अब दाल, तेल और नमक भी बांटा जाएगा। दिवाली पर सीएम योगी की इस घोषणा से लोगों में खुशी है।

03 11 2021 ayodhya deepotsav 11 22175461 151928120

आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान शुरू हुए राशन वितरण में 122 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्‍न बांटा गया। यूपी सरकार की ओर से 2339556.740 मीट्रिक टन व पीएमजीकेएवाई में 9853889.085 मीट्रिक टन राशन बांटा जा चुका है। प्रदेश में करीब 33705755 राशन कार्ड धारक हैं। प्रदेश सरकार ने 80 हजार कोटेदारों के माध्‍यम से राशन हर गरीब व बेसहारा लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चार चरणों में राशन वितरण किया गया। इसमें प्रथम चरण में अप्रैल से जून 2020 में 140603565 लाभार्थियों को 2085003 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न वितरित किया गया। इसी तरह दूसरे चरण में जुलाई से नवंबर 2020 में 3536373.863  मीट्रिक टन गेहूं व चावल का वितरित किया गया। तीसरे चरण मई व जून 2021 में 14 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 1413984.816 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न वितरित किया गया। सरकार की ओर से जुलाई से अक्तूबर में अब तक 96 प्रतिशत लाभार्थियों तक फ्री राशन पहुंचाने का काम किया। चार महीने में सरकार की ओर से 2818527.091 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न लोगों तक पहुंचाया।

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button