Entertainment

Pooja Hegde की इस रेड जैकेट को  देख कर उड़ जायेंगे आपके होश 

हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई Pooja Hegde ने रेड कलर की जैकेट पहन रखी थी। उनकी इस रेड जैकेट ने लोगो का ध्यान उनके ऊपर केंद्रित कर दिया। पूजा की यह रेड जैकेट कोई मामूली जैकेट नहीं है।उनकी इस रेड जैकेट के दाम सुन कर आपके होश उड़ जायेंगे।

download 10

दरअसल पूजा हैदराबाद जाने के दौरान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी। उन्होंने रनवे लुक के लिए ब्लैक पैंट, क्रॉप टॉप, जूते और लाल जैकेट पहनी हुई थी। इस दौरान उनकी रेड कलर की कस्टमाइज्ड जैकेट ने तो सभी का ध्यान खींचा।

images 2888

Pooja Hegde की ये रेड कलर की जैकेट काफी महंगी बताई जा रही है। इस पर शनिन मन्नान का लेबल लगा हुआ था। जैकेट का बेस प्राइस 44,000 रुपये है। अगर जीएसटी और अन्य लागतों को जोड़ दिया जाए जो Pooja Hegde की जैकेट का मार्किट प्राइस 49,280 रुपये है।

download 9nnnnnnnnn

डिजाइनर के मुताबिक जैकेट हाथ से कढ़ाई की गई थी, यही वजह है कि यह इतनी महंगी थी। वैसे Pooja Hegde की उस जैकेट की कीमत पर, कोई भी आसानी से बजाज, हीरो या टीवीएस से एक बाइक खरीद सकता है।

वैसे बता दें कि Pooja Hegde को जैकेट और कोट से काफी प्यार है। अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई उनकी तस्वीरों से ये पता चलता रहता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button