Breaking News

देश में त्योहारी सीजन के दौरान 65 हजार करोड़ रुपये की ऑनलाइन सेल

देश में त्योहारी सीजन के दौरान 65 हजार करोड़ रुपये की ऑनलाइन सेल

अमेजन, फ्लिपकार्ट, मंत्रा, जियोमार्ट जैसे ऑनलाइन प्लैटफार्मों ने भारतीय उपभोक्ताओं की जेबों से करीब 65 हजार करोड़ रुपये निकाल लिए। फेस्टिव सीजन के दौरान इन मंचों से लोगों ने जमकर खरीदारी की। ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की इस बार भी पहली पसंद मोबाइल फोन रहे। वहीं, फैशन सेगेमेंट में भी जबरदस्त सुधार देखाने को मिला।

digital payment

पिछले साल के मुकाबले 23 फीसद अधिक सेल

देश में त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन मंचों पर 9.2 अरब डॉलर (करीब 65 हजार करोड़ रुपये) की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष के त्योहारी सीजन में हुई कुल ऑनलाइन बिक्री से 23 फीसद अधिक है। सलाहकार कंपनी रेडसीर ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

सबसे अधिक बिके मोबाइल 

रेडसीर ने इस साल पूरे त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन मंचों से 9.6 अरब डॉलर का सकल माल मूल्य (जीएमवी) मिलने का अनुमात जताया है। इससे पिछले वर्ष यह 7.5 अरब डॉलर था।  रेडसीर ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ”नए मॉडलों की पेशकश और आसान वित्त विकल्पों से मोबाइल ऑनलाइन मंचों पर इस बार भी सबसे अधिक बिकने वाली उत्पाद श्रेणी बनी रही। इस श्रेणी का कुल जीएमवी में एक तिहाई से अधिक का योगदान रहा।”

ncr The festival of Diwali celebrated on Amavasya is not one or two but the whole five festivals Jagran Special

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button