Breaking News

भारत में बुधवार 3 मार्च को ट्विटर पर #BoycottBBC और #BanBBC टॉप ट्रेंड रहे…

भारत में बुधवार 3 मार्च को ट्विटर पर #BoycottBBC और #BanBBC टॉप ट्रेंड रहे… दरअसल ये मामला शुरु हुआ बीबीसी एशियन नेटवर्क के एक रेडियो शो ‘बिग डिबेट’ से… हुआ कुछ यूं की इस शो के एक एपिसोड में एक कॉलर ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक बातें कह दी…चूंकी शो लाइव था इसलिये सारी बातें ऑनएयर हो गई… जिसका एक ऑडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है… वहीं जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने सोशल मीडिया पर बीबीसी के बहिष्कार की मांग कर डाली… ट्विटर पर आम लोगों के साथ ही बीजेपी नेताओं और समर्थकों ने मामले को लेकर नाराज़गी जताई… कई लोगों ने बीबीसी के बहिष्कार तो कई ने बीबीसी को बैन करने की बात कही… आपको बता दे की अभी तक तकरीबन 1.3 लाख लोगो ने #BoycottBBC तो वहीं करीब 60 हजार से अधिक #BanBBC ट्वीट कर चुके हैं… मामला इसलिए गरमा गया क्योकिं, बीबीसी एशियन नेटवर्क के रेडियो शो पर ब्रिटेन में सिखों और भारतीयों के साथ होने वाले नस्लवाद को लेकर बातचीत चल रही थी… लेकिन शो अपने मूल विषय से हटकर भारत में जारी किसान आंदोलन पर पहुंच गया… सुत्रो के मुताबिक इसी दौरान लाइव शो में सिमॉन नाम के आदमी ने पीएम मोदी की मां को लेकर भद्दी बात कह दी… इसे देखते हुए शो की होस्ट ने तुरंत डिबेट को वापस मेन मुद्दे पर लाने की कोशिश की… लेकिन तब तक देर हो चुकी थी… कॉलर की बात लोगों तक पहुंच गई थी…
इस वाक्ये के करीब तीन घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर कुछ लोगो ने भारी नाराजगी जाहिर करते हुए रिकार्डेड पॉडकास्ट को एडिट करके पोस्ट कर दिया.. वहीं इस ऑनलाइन वर्जन में होस्ट प्रिया राय ने मामले को लेकर माफ़ी तक मांगी है… उन्होंने कहा है, ‘ इससे पहले कि हम आगे बढ़ें, हम उन असभ्य भाषा के लिए माफ़ी मांगते हैं जो कि शो पर एक गेस्ट द्वारा कही गईं… यह एक लाइव शो है और हम अक्सर विवादास्पद मसलों पर चर्चा करते हैं.’ प्रिया ने आगे कहा कि हालांकि उस तरह की भाषा का कोई तुक नहीं था, जिसका इस्तेमाल किया गया… इसके बावजूद वह माफी मांगना चाहती हैं… लेकिन ये मामला तुल पकड़ने लगा.. महज कुछ मिनटो में ही भारत में बीबीसी के खिलाफ आवाजें उठना शुरु हो गई… लोग बीबीसी के बहिष्कार की बातें करने लगे.. आम लोगो के साथ ही इसमे नेता भी कूद पड़े.. अलवर से बीजेपी सांसद बालकनाथ योगी ने ट्वीट कर कहा की ‘बीबीसी का बहिष्कार करने का वक्त आ गया है… बीबीसी को शर्म आनी चाहिए…. वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि BBC में जो गंदी और भद्दी गालियां बोली गईं, वो भारत के कानून और संविधान के मुताबिक अपराध है… इन सभी के बीच ही बीबीसी साउथ एशिया की प्रमुख निकोला कैरीम ने भी संस्थान की तरफ से इस पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए माफी मांगी है..

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button