BusinessCrime News

ओरियो बिस्कुट ने पारले के खिलाफ बिस्कुट की डिजाइन को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है….

दरअसल ओरियो बिस्कुट ने पारले के खिलाफ बिस्कुट की डिजाइन को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है… ओरियो ने दावा किया है कि पारले के फैबियो बिस्कुट की डिजाइन बिलकुल उसके ओरियो जैसी है… हालांकी ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जहां किसी बिस्कुट कंपनी ने डिजाइन कॉपी करने के मुकदमे ना दर्ज कराएं हो.. भारत में बिस्कुट की डिजाइन की कॉपी को लेकर कई मामले पहले से भी कोर्ट में अलग-अलग कंपनियों के खिलाफ दर्ज हैं… और इसी रेस में अब बच्चो की फेवरेट कहीं जाने वाली ओरियो बिस्कुट भी आ गई है…
इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने 12 अप्रैल को सुनवाई करने का फैसला किया है… अमेरिका की मोंडलीज इंटरनेशनल की यूनिट इंटरकांटिनेंटल ग्रेट ब्रांड्स ने ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.. 9 फरवरी को इस मामले में सुनवाई हुई… गौरतलब है की हाईकोर्ट ने ओरियो के वकील की जल्दी सुनवाई की अपील को खारिज कर दिया था और अगली सुनवाई अप्रैल में ही करने की बात कही… आपको बता दे की मोंडलीज ने भारत में ओरियो को करीबन 10 साल पहले लांच किया था… जबकि पारले ने पिछले साल जनवरी में फैबियो प्रोडक्ट को लांच किया था… ओरियो ने अब तक इस ब्रांड के तमाम वेरिएंट को लांच किया है.. इसमें चोको क्रीम, ओरियो वैनिला आरेंज, क्रीम और स्ट्राबेरी है…
वहीं ओरियो से पहले पिछले साल ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर कंज्यूमर के खिलाफ कोर्ट में केस फाइल किया था.. और ये आरोप लगाया है कि फ्यूचर कंज्यूमर उसके तमाम पैकेजिंग की कॉपी कर रहा है..
काबिलेगौर है की 1928 में ‘हाउस ऑफ पारले’ की शुरुआत की गई थी… इसकी शुरुआत करने वाले मालिक मोहन दयाल चौहान ने 18 साल की उम्र में गारमेंट बिजनेस के तौर पर अपना करियर शुरू कर अपने कई बिजनेस को नया स्वरूप प्रदान किया.. आज देश में पारले-जी के पास 130 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं और लगभग 50 लाख रिटेल स्टोर्स हैं… हर महीने पारले-जी 1 अरब से ज्यादा पैकेट बिस्कुट का उत्पादन करती है… और ऐसे में पारले पर इतना संगीन आरोप लगना जरा अटपटा सा लगता है..

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button