Breaking NewsPolitics NewsUttar Pradesh

योगी सरकार हर 15 दिन पर देगी गेहूं, चावल, नमक और तेल, बस करना होगा ये काम

Cabinet decision: Know what else the Yogi government will give with five kilograms of wheat-rice oil salt - कैबिनेट फैसला: जानिए पांच किलो गेहूं-चावल, तेल, नमक के साथ और क्या-क्या देगी योगी

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य के 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों (Ration card holder) को योगी सरकार महीने में दो बार फ्री में राशन (Free Ration) देने जा रही है. यानी अब आपको हर 15 दिन पर दाल, चावल, गेंहू, नमक और तेल भी मिलेगा.  प्रदेश सरकार के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने भी पीएमजीकेएवाई के तहत मुफ्त राशन वितरण अभियान को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है.

मार्च 2022 तक मिलेगा फ्री राशन 
केंद्र ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) को मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. इस फैसले के बाद अब यूपी के पात्र कार्ड धारकों को हर महीने 10 किलो मुफ्त राशन दिया जाएगा. राशन कार्ड होल्डर को अब एक महीने दो बार गेहूं,
चावल साथ ही दाल, तेल और नमक भी फ्री में मिलेगा.

योगी सरकार हर 15 दिन पर देगी गेहूं, चावल, नमक और तेल, बस करना होगा ये काम

कोविड के दौरान लोगों की हुई मदद
पिछले साल से कोरोना जैसी बड़ी महामारी के कारण तमाम लोग परेशान थे. इसको देखते हुए कोविड काल से ही मुफ्त राशन बांट जा रहे हैं, ताकि आर्थिक रूप से परेशान लोगों की मदद हो पाए. राशन वितरण के जरिए सरकार कोशिश कर रही कि गरीबों, मजदूरों और कमजोर लोगों के खान-पान में कोई कमी नहीं आ पाए.

कोरोना के वक्त शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर यानी इसी महीने में खत्म होने वाली थी, लेकिन सीएम योगी ने 3 नवंबर को अयोध्या में होली मार्च 2022 तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी. इसमें अंत्योदय राशन कार्डधारकों और पात्र परिवारों को अलगे महीने से डबल राशन दिया जाएगा.

navbharat times 13

प्रदेश में 13 करोड़ से अधिक हैं घरेलू कार्ड होल्डर 
आपको बता दें, अंत्योदय अन्न योजना के तहत प्रदेश में लगभग 1 करोड़ से अधिक इकाइयां है, वहीं पात्र घरेलू कार्डधारकों की संख्या लगभग 13 करोड़ से अधिक है. साल 2020 में शुरू हुई राशन वितरण योजना में अप्रैल  से अक्टूबर 2021 तक कुल 122 लाख मेट्रिक टन खाद्यान्न वितरित कर यूपी ने रिकार्ड कायम किया था. अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक लगभग 23 लाख मेट्रिक टन अनाज पूरे प्रदेश में बाटां गया था, वहीं पीएमजीकेएवाई के तहत अप्रैल से अक्टूबर 2021 तक कुल लगभग 98 लाख मेट्रिक टन अनाज लोगों में वितरित किया गया.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button