Crime News

सुल्तानपुर में 30 लाख फिरौती लेने वाला बदमाश !

सुल्तानपुर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वो किसी को भी धमकी देने और फिरौती मांगने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे…इतना ही नहीं इन बदमाशों ने ये भी कहा था कि अगर फिरौती ना मिली तो उनके बेटे का कत्ल कर दिया जाएगा…इस वाकिये से वो बहुत परेशान थे…लेकिन पुलिस बदमाशों के भी चार हाथ आगे निकली…
ये मामला सुल्तानपुर जिले की नगर कोतवाली के करौंदिया मोहल्ले का है…जहां रहने वाले अब्दुल हसीब अंसारी अमेठी जिले के विकास भवन में मौजूद आरईएस विभाग के वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं… बीती 31 मई को उनके पास किसी अंजान नंबर से फोना आया…फोन करने वाले उन्हें खुले तौर पर धमकी देते हुए फिरौती मांगी…ये फिरौती भी एक या दो लाश नहीं बल्कि पूरे 30 लाख की थी… इतना ही नहीं फिरौती न देने पर उन बदमाशों ने अब्दुल हसीब के बेटे का अपहरण कर हत्या की धमकी दे डाली…
पीड़ित अब्दुल हसीब के मुताबिक फिरौती की कॉल के बाद उनके पास कई मैसेज भी पहुंचे…जिन्हें देखकर उनकी परेशानी और बढ़ गई…पूरा परिवार खौफजदा था…थकहार कर पीड़ित अब्दुल हसीब ने मामले की जानकारी पुलिस को दी…इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा रहा था लिहाजा पुलिस भी हरकत में आ गई… आनन फानन एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच टीम को लगाया गया…
फिरौती मांगने वाले नंबर की जांच की गई तो पता चला कि 31 मई को सुबह के वक्त पंत स्पोर्ट स्टेडियम के पास से आशीष तिवारी से इस मोबाइल को लूटा गया था…और उसी शाम से फिरौती की पहली कॉल आई थी…इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाना शुर कर दिया और आखिरकार सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने राशिद और इकरार को गिरफ्तार कर लिया…ये दोनों कुड़वार थानाक्षेत्र के हरखपुर गांव के रहने वाले हैं और आज कल पीड़ित अब्दुल हसीब के मोहल्ले में रहकर उनपर नजर बनाए हुए थे…
फिलहाल पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए बहुत बड़े मामले का खुलासा कर दिया है…इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार नें भी राहत की सांस ली है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button