Uttar PradeshAyodhyaBreaking News

ईद मिलादुन्नबी का जश्न पर लंगर व जलसे का आयोजन हुआ।

DSC 5743

अयोध्या में ईद मिलादुन्नबी के जश्न की धूम पूरे शहर में मची है।ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2002 से शुरू हुये मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर लगर का आयोजन हाशमी नगर में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ लंगर का शुरुआत किया गया जिसमें अमीर व गरीब सभी ने लगर का प्रसाद ग्रहण किया ये लगर हाशमी नगर के मोहल्ले वासियों के सहयोग से किया गया जिसमें अध्यक्ष हामीद हाशमी व उपाध्यक्ष मुजीबुदीन बच्चा ने सभी के सहयोग से किया ये लगर शाम 7 बजे से शुरू किया गया जिसमें महिलाओ व पुरुष की व्यवस्था अलग अलग रही कोविड महामारी को देखते हुये हामिद हाशमी ने बताया कि हम लोगो ने कई बैरिकेटिंग किया और जो लोग लंगर खाने आ रहे है उनको15,से 20 लोगो को बैरीकेट से अंदर प्रवेश दिया जा रहा है और लंगर खाने के बाद निकासी के बाद दुसरो लोगो को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है वही कमेटी के उपाध्यक्ष बच्चा ने शासन प्रशासन का सहयोग करने व लंगर सकुशल सम्पन कराने पर धन्यवाद देते हुए सभी जिले के व प्रदेश वासियो को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दिया।

DSC 5743

वही जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर फतेहगंज वार्ड पार्षद नौशाद अहमद व मोहल्लेवासियो द्वारा सब्ज़ी मंडी में ईद मिलादुन्नबी यानी मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जलसे का आयोजन किया गया जिसमें शहर के मौलाना व नात खा लोग रहे इस जलसे में मोहम्मद साहब के द्वारा बताये गये अच्छाई के मार्ग पर चलने को बताया गया नात पढ़ी गई व देश मे अमन चैन व कोविड महामारी देश से पूरी तरह खत्म हो दुआ किया गया। इस जलसे में समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री तेज़ नारायण पाण्डे भी शिरकत करने पहुँचे व मोहम्मद साहब के जन्मदिन की देश व प्रदेश को बधाई दी और ईद मिलादुन्नबी के मौके पर देश में अमन चैन आपसी भाईचारा तरक्की और उन्नति की दुआ करते हुऐ सभी को मोहम्मद साहब के जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पार्षद नौशाद अहमद मामा, हलीम पप्पू, जाकिर हुसैन पाशा, सुहैल सिद्दीकी, लकी,आदि दर्जनों समाजवादी पार्टी के नेता व मोहल्ले वासी मौजूद रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button