Breaking News

देश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है..

वैक्सीन लगने के बावजूद यूपी में अधिकारियों के साथ साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं…कब्रिस्तानों में कब्र खोदने वाले नहीं हैं और श्मशान में लड़की खत्म हो गई है…चिता जलाने के लिए जगह कम पड़ रही है…इसी का जीता जागता सुबूत लखनऊ से देखने को मिला है…जहां बैकुंठ धाम में लाशों का अंबार लगा हुआ है…

तस्वीरें यूपी की राजधानी लखनऊ के बैकुंठधाम की है…ये लखनऊ का सबसे बड़ा और नामचीन श्मशान है…लेकिन कोरोना ने इस श्मशान की हालत ये कर दी है कि अब यहां भी चिता जलाने के लिए जगह कम पड़ रही है…तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने दूर कहीं बहुत सारे दिये जला रखे हैं…लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी के ये दिये नहीं बल्कि चिताएं हैं…ऐसी ही तस्वीरें कमोबेश पूरे यूपी की है…इन तस्वीरों को 14 अप्रैल की शाम को किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद किया और फिर उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया…कुछ देर में ही ये वीडियो सोशल मीडिया के जंगल में आग की तरह फैल गया…इन तस्वीरों ने लखनऊ के हालात के साथ साथ सरकार की नाकामियों की कलई खोल दी…हर तरफ लखनऊ में फैली महामारी और बेकाबू हालात पर लोग सरकार और प्रसासन से सवाल पूछने लगे…लेकिन अब आप ये तस्वीरें कभी नहीं देख सकेंगे…ऐसा इसलिये नहीं कि कोरोना और उससे हो रही मौतों पर काबू पा लिया गया बल्कि इसलिये क्योंकि बैकुंठधाम को टीन शेड से धक दिया गया है…ताकि श्मसान के बाहर से लोग अंदर के हालात ने देख सके…आज सुबह से ही बैकुंठ धाम को नगर निगम ने टीन के सहारे अपनी नाकामियों को ढकना शुरु कर दिया है…लेकिन इस महामारी पर कैसे काबू पाया जाए इसके बारे में अभी कुछ कह पाना जरा मुश्किल होगा….

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button