Breaking News

जोमाटो डिलीवरी ब्वाय मारपीट का मामला तो आपको याद ही होगा…

जोमाटो डिलीवरी ब्वाय मारपीट का मामला तो आपको याद ही होगा…अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है…जोमाटो के डिलीवरी ब्वाय ने कस्टमर हितैशा चंद्रानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है…जिके बाद से हितैशा चंद्रानी को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वो क्या करें…दरअसल हितैशा चंद्रानी ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो डिलीवरी बॉय कामराज पर मारपीट का आरोप लगाया था…जिसके बाद जोमाटो ने कामराज को नौकरी से निकाल दिया…लेकिन इस मुकदमे के बाद से हितैशा की दिक्कतें बढ़ने लगी है…

नमस्कार मै हू खुशबू पांडे और आप देख रहे है न्यूज टाइम नेशन…दरअसल बैगलुरु की रहने वाली हितैशा चंद्रानी के मुताबिक उन्होने 11 मार्च को दोपहर 3.30 पर जोमाटो से खाना ऑर्डर किया था…लेकिन डिलीवरी करीब 5 बजे यानी ढेड़ घंटे बाद पहुंची…जिससे वो नाराज हुईं और उन्होने ऑर्डर लेने से इंकार कर दिया…जिससे नाराज होकर डिलीवरी ब्वाय कामराज ने उनकी नाक पर मुक्का मार दिया…इस हमले में उनकी नाक की हड्डी टूट गई…इसी हालत में हितैशा चंद्रानी ने अपना एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डिलीवरी बॉय कामराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी…

महिला के सपोर्ट में ही लोगो ने कितनी सारी बाते कह डाली.. यहां तक की कंपनी ने भी डिलीवरी बॉय की दलीलो को सुने बिना ही एक्शन ले लिया औऱ उसे कंपनी से निकाल दिया.. लेकिन जब कामराज सामने आया तो उसने सारे पर्दे उठा दिये… कामराज ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की हितैशा ने जो कुछ भी उसके खिलाफ कहा है वो सरासर गलत है.. उसने हितैशा को नहीं मारा बल्कि महिला ने उसे चप्पल से पीटा, गालियां दी और फिर बाद में उसी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा दी… कामराज ने बताया की जब वो उसे चप्पल से मार रही थी तो उसने अपने बचाव में हाथ उठाया इतने में महिला को अपनी ही अंगूठी से चोट लग गई….वहीं हितैशा और कामराज दोनों के पक्ष सामने आने के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है…

एक हिस्सा हितैशा के साथ अभी भी खड़ा है तो वहीं कुछ अब कामराज की तरफ खिसक गए है… कई सोशल मीडिया यूजर्स डिलीवरी ब्वॉय को सही बता रहे हैं और उसे इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं…इसी बीच अब बॉलीवुड सेलेब्रेटिज से लेकर कई अन्य संगठन भी कामराज के पक्ष में आते दिखाई दे रहें है.. जिसमे बॉलीवुड अदाकार परिनीति चोपड़ा ने ट्वीट कर जोमैटो से ये दर्ख्वास्त की है की वो कामराज का पक्ष भी जाने…

इन सब के बीच ही अब जोमैटो की तरफ से भी जवाब आया है जिसमें कंपनी ने ये लिखा की हम कामराज के टच में है.. हालांकी पुलिस की जांच पूरी होने तक कामराज सस्पेंड रहेंगे.. इतना ही नहीं कंपनी ने यहां तक कहा की कामराज हमारे साथ तकरीबन 26 महिने तक रहें है.. उनकी रेटिंग भी 4.7 है जो की अभी तक के सभी डिलीवरी बॉय के रेटिंग से हाई है.. औऱ ये सिर्फ हम यूं ही नहीं कह रहें बल्कि ये हमारे पास रजिस्टर है..हालाकि अब कामराज ने मामला दर्ज कराते हुए हितैषा की दिक्कतें जरुर बढ़ा दी है…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button