Sultanpur NewsUttar Pradesh

अमेठी में भूमाफिया ने खरीद ली पुलिस !

सुना आपने किस तरह ये वर्दी धारी सामने खड़े पीड़ित को घर में ही रहने की हिदायत दे रहा है…दारोगा जी साफ कह रहे हैं कि जिंदा रहोगे तो और बना लोगे…अमेठी में भूमाफिया और पुलिस की साठगाठ से भोले भाले लोग खासा परेशान हैं…भू माफिया कभी भी किसी की भी जमीन कब्जा कर लेते हैं और पुलिस है कि बस लाठियां पीटती रह जाती है…इतना ही नहीं पुलिस भी ऐसी कार्रवाई कर रही है कि जिससे पीड़ित की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि पुलिस कहीं ना कहीं प़ीड़ित पक्ष पर ही दबाव बनाने में जुटी हुई है.

maxresdefault 2
ये मामला अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना इलाके के बागमीरा भितवा गांव का है…जहां रहने वाले फकरूद्दीन उर्फ यार मोहम्मद ने इमरान इबरार और सलमान से जमीन खरीदी थी लेकिन इस जमीन पर तजमूल, सद्दाम और तफ्जूल नाम के माफियाओँ ने कब्जा कर लिया…लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई दबंगों ने फखरुद्दीन की जमीन पर मकान बनाना भी शुरु कर दिया…पीड़ित ने इस बात का विरोध किया तो दबंग मारपीट पर आमादा हो गए…इसके बाद पीड़ित फखरुद्दीन ने इस मामले की शिकायत तुरंत ही एसडीएम से की…एसडीएम ने भी काम रुकवाने का आदेश दिया…फखरुद्दीन भी एसडीएम का आदेश लेकर सीधे थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने एसडीएम का आदेश फाड़ते हुए उन्हें थाने से भगा दिया…
जाहिर है कि फखरुद्दीन की बात सुनकर आपको भी यकीन हो गया होगा कि थाने में पुलिस उसके साथ क्या सुलूक कर रही है…आपके स्क्रीन पर जो बनता हुआ मकान दिख रहा है ये उन्ही दबंगों की कारिस्तानी है…पीड़ित को पुलिस के अलावा कोई दूसरा सहारा नहीं दिखाई दे रहा है…एक बार फिर कार्रवाई की उम्मीद में पीड़ित फखरुद्दीन अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा और उपनिरीक्षक आरसी पांडे से मुलाकात की…लेकिन इस बार इंस्पेक्टर साहेब ने उसे भगाया नहीं लेकिन जो कुछ समझाया उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएगे… उपनिरीक्षक आरसी पांडे ने फखरुद्दीन और उसकी पत्नी की समझाया कि जिंदा रहोगे तो मकान फिर बनवा लोगे…दबंग जो कर रहा है उसे करने दो और घर जाकर खाना खाओ और आराम से रहो… सुना आपने उपनिरीक्षक आरसी पांडे ने साफ लफ्जों में कहा कि अगर जिंदा रहोगे तो घर और बनवा लोगो… उपनिरीक्षक की इस बात को सुनकर पीड़ित की सारी उम्मीदें टूट गई है…और इस बात से ये भी साबित हो रहा है कि कहीं ना कहीं पुलिस भी दबंगों का साथ दे रही है… अब आप खुद सोचिये की अगर पुलिस ही पीड़ितों को इस तरह से दबंगे के आगे दबाने की कोशिश करेगी तो भला परेशान इंसान किससे मदद की गुहार लगाएगा.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button