Breaking NewsIndia News

हिन्दुओं का धर्मान्तरण करने वाली ईसाई मिशनरियों को भेजा जाएगा जेल: सांसद अक्षयवर लाल गोंड…

isai 1200x900 1

महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर

शिविर में पांच सौ मरीजों का हुआ परीक्षण,निशुल्क वितरित की गई दवा

बहराइच।महामना मिशन के तत्वावधान में शुक्रवार को विकासखण्ड चितौरा के सुदूर ग्रामीणआंचल स्थित संविलियन विद्यालय साहबपुरवा शहनवाजपुर में बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर व नशा उन्मूलन चौपाल का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड व विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.के. साहनी रहे।आयोजित कार्यक्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों के नेतृत्व में लगभग पांच सौ महिला पुरुष व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

105353118 changeofreligionthroughyajna pcrajudey

मालवीय मिशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि ईसाई मिशनरियां जिस तरीके से इन पिछड़े गांव में अनुसूचित और पिछड़े वर्ग को लालच देकर ईसाई धर्म मे परिवर्तित कर रही है ये राष्ट्र विरोधी कृत्य कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।सांसद श्री गोंड ने कहा कि ऐसे लोगो से चिन्हित कर जेल के सींकचों में भेजा जाएगा।उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगो को सचेत किया कि ईसाई बन जाने से अनुसूचित जाति को मिलने वाला लाभ नही मिलेगा।उन्होंने कहा कि अनुसूचित और पिछड़े वर्ग हमारी रीढ़ है और हिंदुत्व पर प्रहार करने वाले लोगो से कठोरता से निपटा जाएगा।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. ए के साहनी ने कहा कि सभी लोगो को निरोगी रहना चाहिए।और इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने जीवन चर्या को व्यवस्थित करें तथा प्रकृति के साथ संतुलन बैठा कर आहार विहार करें।उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध है।

 

27 09 2018 ghar wapasi1 18473368

धर्माचार्य नगरौर आश्रम के पीठाधीश्वर आचार्य विष्णुदेवाचार्य जी ने सनातन समाज को विश्व का गौरवशाली समाज बताते हुए कहा कि विधर्मियों की धर्मान्तरण नीति को किसी भी दशा में पनपने नही दिया जाएगा।ईसाई मिशनरियों को आगाह करते हुए कहा कि वे प्रदेश की धरती छोड़ दे अन्यथा कठोर दंड भुगतने के लिए तैयार रहे।कार्यक्रम आयोजक व मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने नशा को मानव जीवन के लिए घातक बताते हुए लोगो का आवाहन किया कि वे नशा से दूर रहे।कार्यक्रम का संचालन करते हुए नमामि गंगे प्रकल्प के जिला संयोजक राकेश चन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि समूचे जनपद में शोषित, वंचित समाज को चिन्हित कर उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक अर्जुन कुमार दिलीप ने किया।जबकि धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी जनप्रतिनिधि अनिल निषाद ने किया।इस अवसर पर आयोजित बहु उद्देशिय चिकित्सा शिविर का संचालन कर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. आर.के.चतुर्वेदी व वरिष्ठ महिला चिकित्सक व भाजपा अवध क्षेत्रीय मंत्री डॉ. अनीता जायसवाल के नेतृत्व में डॉ ओम प्रकाश गर्ग,डॉ हिमांशु पांडेय,डॉ ऋतु राव,डॉ अजय कुमार,डॉ साक्षी वर्मा,डॉ विपिन यादव,डॉ अंकित त्रिपाठी, डॉ जैद किदवई,डॉ संतोष मिश्रा व समाजसेवी मीना द्विवेदी तथा ममता जायसवाल के नेतृत्व में लगभग पांच सौ लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित किया गया।समापन अवसर पर समाजसेवी डॉ राधेश्याम गुप्ता, सुधीर आयुष जायसवाल के नेतृत्व में पंचवटी प्रजाति के वृक्षो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी बजरंगबली पाठक,पूजा सिंह, लक्ष्मी वर्मा,डॉ नीलम चक्रवर्ती, डॉ हिमांशु पाण्डेय व डॉ शैद सिद्दीकी तथा प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button