Breaking NewsPolitics NewsUttar Pradesh

अखिलेश यादव का नया चुनावी वादा, सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की जान गई तो परिवार को मिलेंगे 5 लाख

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक और चुनावी वादा किया। अखिलेश ने कहा कि यदि उनकी पार्टी यूपी में सरकार बनाती है तो सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हर साइकिल सवार के परिवारीजनों को 5 लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाएंगे। इसके अलावा यदि किसी की सांड़ से हमले के चलते जान जाती है तो उसे भी यह मुआवजा राशि दी जाएगी। साइकिल समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान भी है।

wdefrgth 1638017089

अखिलेश ने यह ऐलान उन्‍नाव में अपने विजय रथ की छत पर खड़े होकर जनता को सम्‍बोधित करते हुए किया। उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार ने प्रदेश में साइकिल ट्रैक बनाए थे लेकिन बीजेपी सरकार ने उन्‍हें तबाह कर दिया। ‘साइकिल वालों को सुरक्षित रास्‍ता देने के लिए समाजवादी पार्टी ने उन्‍नाव में भी ट्रैक बनाए थे लेकिन भाजपा सरकार ने उन्‍हें बर्बाद कर दिया। साइकिल वालों की सड़क हादसों में मौत हो रही है। हमारी पार्टी सरकार में आई तो हम ऐसे हर साइकिल वाले के परिवार को पांच लाख रुपए का मुआवजा देंगे जिसकी मौत सड़क हादसे में हुई हो। नई सरकार सांड़ से हमले में मारे जाने वाले लोगों के परिवारीजनों को भी पांच लाख का मुआवजा देगी।’

0521 news1

भाजपा सरकार और उसके नेताओं को झूठा बताते हुए अखिलेश ने कहा कि हमने मुख्‍यमंत्री को यह कहते सुना कि लाखों लोगों को नौकरियां दी गईं और करोड़ों लोगों को रोजगार दिया गया। ‘हम पुराने ख्‍यालात के लोग हैं जो अभी भी मानते हैं कि योगी और बाबा झूठ नहीं बोलते। तो आप मुझे बताइए कि क्‍या आपमें में से किसी को नौकरी या रोजगार मिला। इस सरकार ने स्‍मार्ट फोन और टैबलेट बांटना शुरू किया है, क्‍या आपमें से किसी को ये मिला है?’

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button