Politics News

आरएसएस-बीजेपी के सर्वे में कांग्रेस को जीत, इसलिए गई विजय रूपाणी की कुर्सी; हार्दिक पटेल का दावा…

pic 4

गुजरात के मुख्यमंत्री पद से अचानक विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद से ही इसके कारणों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। खुद रूपाणी ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया तो वहीं राजनीतिक गलियारों में इसे चुनाव से पहले मजबूत चेहरे को आगे करने की पहल बताया जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने विजय रूपाणी के इस्तीफे को लेकर अलग ही दावा किया है। हार्दिक पटेल ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस और बीजेपी के आंतरिक सर्वे में हार मिलती देख रूपाणी की कुर्सी गई है। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव में अब 15 महीने से भी कम का समय बचा है।

fgf 2955531 835x547 m

हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया है, ‘मुख्यमंत्री रूपाणी को बदलने का प्रमुख कारण!! अगस्त में आरएसएस और भाजपा का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था। कांग्रेस के 43% वोट और 96-100 सीट, भाजपा को 38% वोट और 80-84 सीट, आप को 3% वोट और 0 सीट, मीम को 1% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय को 15% वोट और 4 सीट मिल रही थी।’

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button