Breaking NewsCrime News

अमेठी के युवक ने सुल्तानपुर की जेल में क्यो लगाई फांसी !

यूपी के सुल्तानपुर जिले की जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.. ये खबर सुनने के बाद से ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.. वहां तैनात कर्मी उस बैरक की तरफ भागे जहां वो कैदी बंद था.. कैदी की लाश को देखकर सभी सन्न रह गए.. सभी इसी पशोपेश में पड़ गए की
तस्वीरे सुल्तानपुर जिला कारागार की है.. यहां 23 मई 2021 को राहुल सिंह नाम के एक युवक की हत्या में आरोपित विपिन यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली… उसकी लाश को अस्पताल में भेजने के लिए ही ये भागा दौड़ी हो रही है.. क्योकिं इस वक्त सभी ये जानन चाह रहे है की आखिर विपिन ने ऐसा किया क्यो.. आपको बता दे की विपिन अमेठी में कोतवाली क्षेत्र के सिलोखर गांव का रहना वाला था… राहुल की हत्या में विपिन के साथ ही पुलिस ने कई अन्य पर भी मुकदमा दर्ज किया था.. लेकिन सबसे पहली गिरफ्तारी विपिन की हुई.. हैरानी की बात तो ये थी की विपिन पहले तो डर के मारे चंदीगढ़ भाग गया था लेकिन फिर अचानक ही उसने कोतवाली में आकर सरेंडर कर दिया था.. वजह उसके परिजनो पर पुलिस का दबाव बताया गया… खैर, सरेंडर करने के बाद अमेठी पुलिस ने उसे 23 मई को कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.. सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक बैरक नंबर 7 में बंद कैदी विपिन यादव के परिजनो का साफ कहना था की उनके बेटे को फसाया गया है.. उसने राहुल की हत्या नहीं की है.. सरेंडर भी उसने सिर्फ पुलिस के दबाव में किया है…
आज विपिन इस दुनिया में नहीं है लेकिन उसके पीछे वो कई सवाल छोड़ गया है.. जहां एक तरफ परिजन अपने बेटे को निर्दोश बता रहें है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस ये दावा कर रही है की विपिन ने ये कुबुल किया था की 30 अप्रैल को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल सिंह को मारा पीटा था, जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी थी.. कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन अब विपिन की मौत एक राज बनकर रह गई है़ जिससे पर्दा उठना बहुत जरूरी हो गया है..

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button