India News

समीर वानखेड़े की पत्नी ने सीएम उद्धव को लिखा पत्र,

78410381

मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की ओर से लगातार लगाए आरोपों को लेकर उनकी पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने खुद को मराठा लड़की करार देते हुए कहा कि  छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. रेडकर ने सीएम उद्धव से ‘न्याय की आस’ लगाते हुए उनसे मिलने का भी वक्त मांगा है.

रेडकर ने चिट्ठी में लिखा है, ‘माननीय उद्धव जी बचपन से मराठी आदमी के न्याय और हक़ के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखते हुए मैं एक मराठी लड़की बड़ी हुई. छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का आदर्श लेकर बड़ी हुई. इन दोनों ने सिखाया कि किसी पर अन्याय करो मत, खुद पर अन्याय सहो मत. उसी के मद्देनजर आज मैं अपने निजी जीवन पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मजबूती से खड़ी हूं और लड़ रही हूं.’

kranti redkar sameer wankhede wife 163523526916x9 1

‘बालासाहेब ठाकरे को ये मंजूर नहीं होता’
रेडकर ने लिखा है, ‘सोशल मीडिया पर मौजूद लोग सिर्फ मजे ले रहे हैं. मैं एक कलाकार हूं. राजनीति मुझे नहीं आती और मुझे उसमें पड़ना भी नहीं है. हमारा कुछ भी संबंध ना होते हुए रोज सुबह हम पर लांछन लगाया जाता है. शिवराया के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मजाक हो रहा है. आज बालासाहेब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें मंजूर नहीं होता. एक महिला और उसके परिवार पर निजी हमले निचले स्तर की राजनीति है.’

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button