Breaking NewsUttar Pradesh

नीलाम होगी बजाज चीनी मिल की संपत्ति…

sugar mill 1457628485

बजाज चीनी मील इटाई मैदा की 50 करोड़ रुपए की सम्पत्ति कुर्क,बजाज चीनी मील किसानों का बकाया भुगतान न करने पर बड़ी कार्रवाई,बजाज चीनी मील इटई मैदा उतरौला को 134 करोड़ की जारी आरसी ,जिला अधिकारी के निर्देश पर एसडीएम नागेंद्र यादव की बडी कार्यवाही,49 हजार कुंटल चीनी,03 कंटेनर सिरा चीनी मील के पास भूमि सामिल लाल झंडा लगवाकर कुर्क

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में किसानों का करोड़ों रुपये डकार कर बैठी बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल लिमिटेड की इटई मैदा यूनिट पर अब जिला प्रशासन का हंटर चला, बजाज चीनी मील 2020 से 2021 में लगभग 80 हजार से ज्यादा किसानों का गन्ना भुगतान लगभग 135 करोड़ रुपए बाकी है ग्राम महरी के किसान अपनी दुःख दर्द को लेकर डीएम की चौखट पे दस्तक दिए गुहार लगाए कि खून पसीने की कमाई बजाज हिंदुस्तान चीनी मील डकार कर बैठी है साहब दिला दीजिए हम सब बाढ़ पीड़ित हैं घर में एक फुटी कोड़ी नहीं घर चलाना मुश्किल हो रहा है बच्चों को कैसे पढाए लड़की की शादी करने के लिए वही गन्ना का रुपया एक मात्र सहारा था ब्याज पर रुपया लेकर गन्ने की बुवाई किए थे ब्याज भी देना पड़ रहा है और मुलधन कर्ज लेकर किसी तरह से घर चलाना पड़ रहा है दर्जनों किसान प्रर्दशन करते हुए नारा लगा रहे है हमारी मांगे पुरा करो गन्ना का भुगतान करो का नारा लगाते हुए किसान, किसान बताते हैं कि चीनी मिल के अधिकारी दौड़ा रहे हैं कह रहे चीनी बेचकर शीरा बेचकर भुगतान करूंगा किसान सड़क पर आ जाता है लेकिन भुगतान नहीं दे रहा है, किसान बताते हैं कि 50 करोड की संपत्ति को सील हुई सिर्फ खानापूर्ति किया गया है लाल तिरंगा झंडा लगाकर दिखाने का काम प्रशासन कर रही है लगभग 80 हजार किसानों का बकाया है किसान आता है अपने रुपए लेने के लिए लेकिन रो कर के चला जाता है उसे ₹10 सल्फास खाने तक नहीं दिया जाता है |

sugar mill bihar

 

बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल के खिलाफ काफी शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन किसानों को लेकर एक्सन में आई जिला प्रशासन ने मील के खिलाफ जुलाई में 134 करोड़ रुपए का आरसी बजाज हिंदुस्तान मील के नाम से काट दिया और संकेत भी दिया था कि जल्द से जल्द किसानों के गन्ना का भुगतान कर दिया जाए नहीं तो बड़ी कार्रवाई के लिए बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल तैयार रहें लेकिन बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल के कानों में जूं तक नहीं रेगा वहा के अधिकारी अपनी हरकत से बाज नहीं आए उसके बाद जिला प्रशासन का चला बजाज हिंदुस्तान चीनी मील पर हंटर डीएम श्रुति के आदेश पर उतरौला एसडीएम नगेन्द्र यादव अधिकारियों के साथ चीनी मिल पहुंचकर 49 हजार कुंटल चीनी ,03 कटीनर सीरा चीनी मील के पास भूमि सामिल है लाल झंडा लगवाकर कुर्क कर दिए जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है आगे की और कारवाई हो सकता है अगर किसानों का बकाया भुगतान नहीं दिया गया

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button