Breaking NewsCrime NewsUttar Pradesh

प्रापर्टी डीलर राजकुमार उर्फ राज की हत्या का खुलासा रुपये के लेन देन में हुई थी हत्या, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

murder 1587791594

राजधानी लखनऊ के नगराम निवासी प्रापर्टी डीलर राजकुमार वर्मा उर्फ राज की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया और जमीन के पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद हत्याकरके शव को बदोसराय इलाके में फेंकने की घटना का कोठी पुलिस ने अनावरण कर दिया।और दो हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।एसपी यमुना प्रसाद ने रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए जानकारी दी है।और हत्या के दौरान प्रयुक्त कार नम्बर यूपी 41 के 5333 व एक प्लास्टिक ली रस्सी व मृत प्रॉपर्टी डीलर की बाइक के कलपुर्जे बरामद करने की बात कही है।

ज्ञात हो कि लखनऊ के नगराम निवासी प्रापर्टी डीलर राजकुमार उर्फ राज को जमीन के पैसे लेने के लिये थाना कोठी निवासी संजय वर्मा पुत्र शिवशंकर के पास बीती 12 अक्टूबर को 2021 गया था उसके बाद राजकुमार का शव जिले के बदोसराय थानाक्षेत्र के कसरैला डीह गांव में स्थित झाड़ियों से बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त मृतक की माँ ने बदोसराय पंहुचकर महेश प्रसाद वर्मा ने अपने लापता पुत्र राजकुमार के रूप में की थी उसके बाद शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पिता की तहरीर पर लखनापुर थाना कोठी निवासी संजय वर्मा पुत्र शिवशंकर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की थी जिसमे रामप्रसाद पुत्र रामनोहर रावत निवासी ग्राम लखनापुर थाना कोठी को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा करने की बात कही है।

1005 2021 161431 395453

एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार संजय वर्मा ने बताया कि 7-8 माह पूर्व राजकुमार ने संजय से 10 लाख रुपये 11 बीघे जमीन खरीदा था उसमें दोनों की सहमति हुई थी कि एक साल बाद बेची हुई जमीन 20 लाख रुपये देकर पुनः वापस ले लेगा इसी बीच मृतक राजकुमार ने कोठी कस्बा निवासी पंकज वर्मा की एक बीघे खेत करीब 5 लाख रुपए में खरीदा गया जिसमें 3 लाख रुपये पंकज के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा गया और बाकी बचे 2 लाख रुपए देकर रजिस्ट्री होनी थी और दो लाख रुपए राजकुमार के पास नही थे इसलिए संजय को रुपए देने को कहा और यह भी कहा कि यदि रुपए नही दोगे तो जमीन को बेच दूंगा।घटना के एक दिन पहले मृतक राजकुमार अपने साथी विभव के साथ संजय वर्मा से मिले तो उस दिन मृतक व उसके साथी को संजय इधर उधर घुमाता रहा और अगले दिन पैसे देने को कहा तथा यह भी कहा कि पंकज वर्मा के पास मेरा चेकबुक है वहीं से चेक ले लेना घटना के दिन मृतक राजकुमार सुबह करीब 8 बजे पंकज वर्मा के घर को जाकर पंकज के यहां से तीन ब्लैंक चेक लिया और दो लाख रुपए लेने के लिये संजय वर्मा के घर गया।संजय ने मृतक राजकुमार से कहा कि तीन बजे तक उसके खाते में रुपये आ जायेगा उसके बाद चेक लगाकर रुपए निकाल लीजियेगा इसके बाद मृतक व संजय वर्मा बैंक ऑफ इंडिया की सिद्धौर शाखा गए वहां पर चेक करवाया तो खाते में रुपये नही थे पुनः राजकुमार ने संजय पर रुपये के लिये दबाव बनाया तो संजय ने रुपये दरियाबाद में देने को कहे और मृतक राजकुमार,संजय वर्मा,रिंकू व दिलीप रावत को कार में बिठाकर चल दिए और मृतक राजकुमार को बाइक को रामप्रसाद को दे दिया और कहा कि इसको ठिकाने लगा देना और कार को इसी बीच बदोसराय के कसरैलाडीह गांव के पास लेकर पँहुचे और वहाँ पर कार में बैठे राजकुमार की गर्दन को प्लास्टिक की रस्सी से कस दिया और राजकुमार की मौत के बाद उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया और इधर रामप्रसाद ने मृतक की बाइक के कलपुर्जे अलग अलग नदियों में फेंक दिया जिसे रामप्रसाद की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद करने की बात कह रही है।वहीं दिलीप व रिंकू फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस दबिश दे रही है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button