Politics NewsIndia NewsWest-Bengal

बंगाल में 30 सितंबर को वोटिंग, 3 अक्टूबर को नतीजे, उपचुनाव को लेकर EC के ऐलान से कम हुई ममता की टेंशन

navbharat times 2

पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग के इस ऐलान के साथ ही ममता बनर्जी की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा भी एक तरह से टल गया है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में होने वाले उचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया और कहा कि भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होंगे। वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी।

navbharat times 1 1

बंगाल में किन सात सीटों पर होने हैं उपचुनाव
जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है वे हैं, मुर्शिदाबाद में जंगीपुर और समसेरगंज, 24 दक्षिण परगना में गोसाबा, दक्षिण मेदनीपुर में खरगपुर, नादिया में शांतिपुर, कूचबिहार में दिनहाटा और भवानीपुर। ममता बनर्जी के कुर्सी पर मंडराते खतरे की वजह से टीएमसी बार-बार चुनाव आयोग से जल्द उपचुनाव की मांग कर रही थी।
04 05 2020 15 04 2020 jagdeepmamta 20192504 162634967 20242900

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button