Breaking NewsSports News

भारत-PAK के बीच महामुकाबला आज, T20 वर्ल्ड कप में छठी बार होंगे आमने-सामने

भारत-PAK के बीच महामुकाबला आज, T20 वर्ल्ड कप में छठी बार होंगे आमने-सामने

T20 World Cup: जिस दिन का करोड़ों लोगों को बेसब्री से इंतजार है वह आ गया है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan T20 World Cup) के बीच आज दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Dubai International Stadium) में महामुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच रिश्तों की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए उनमें बहुत कम खेल गतिविधियां होती हैं. ऐसे में जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने सामने होती हैं तो दर्शकों का उत्साह भी बुलंदियों पर होता है.

44309528 93f6 45c3 ac0d 5fb50506ad6d

अगर आईसीसी के वनडे और टी20 विश्व कप की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की है. टी20 विश्व कप के 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में पराजित किया है.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर.

949292 pakt20

पाकिस्तान (अंतिम 12 खिलाड़ी): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हैदर अली.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button