Breaking News

मुरादाबाद में राजनीति से परेशान हैं सब !

मुरादाबाद में इस वक्त सियासत चरम पर पहुंच चुकी है…त्रिस्तरीय चुनाव तो खत्म हो चुके हैं लेकिन उसके बाद शुरु हुई प्रक्रिया में दुश्मनी का रंग भी घुलता जा रहा है…

moradabad 1617077479

ताजा मामला भगतपुर थाना इलाके का है जहां एक प्रत्यासी पर मारपीट और फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज किया गया है..लेकिन प्रत्याशी का साफ कहना है कि इस तरह की कोई घटना हुई ही नहीं है…और तो और प्रत्याशी का तो यहां तक आरोप है कि पुलिस विपक्षियों से मिलकर बिना जांच किये ही उसे फंसाने की कोशिश कर रही है…
दरअसल ये मामला मुरादाबाद के भगतपुर थाना इलाके के गांव निवाड़ खास का है…जहां रहने वाले संतोष कुमार सिंह इस बार ब्लाक प्रमुखी के प्रत्याशी है…लेकिन इसी बीच उनके खिलाफ थाने में मारपीट और फायरिंग का मुकदमा दर्ज कराया गया…और ये मुकदमा दर्ज कराने वाला भी कोई और नहीं बल्कि इनके खिलाफ चुनाव खड़ा हुआ प्रत्याशी रमेश पाल है…जानकारी के मुताबिक रमेश पाल और संतोष कुमार सिंह दोनों ही बीजेपी समर्थिक प्रत्याशी है और दोनों ही इस बार ब्लाक प्रमुखी के उम्मीदवार है…ऐसे में नातिफाकी पड़ना लाजमी है…संतोष कुमार के मुताबिक उनकी और रमेश पाल की बहस हुई थी…लेकिन ना तो मारपीट हुई और ना ही किसी ने गोली चलाई…बावजूद इसके उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर पीछे घसीटा जा रहा है…
ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी संतोष कुमार इस वक्त खासा परेशान है…संतोष के मुताबिक फर्जी मुकदमे की वजह से उनकी छवि खराब हो रही है…वो चाहते हैं कि इस मामले की पारदर्शी जांच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके…
सभी लोग गोली चलने की बात से इंकार कर रहे हैं… संतोष कुमार एक तरफ अपने चुनाव के नतीजों के लिए परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनपर दर्ज हुए मुकदमें ने उनकी दिक्कतें बढ़ा रखी है…लेकिन इस मामले में कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ ये तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button