Breaking NewsWest-Bengal

5 राज्यों में हुआ चुनाव का ऐलान, जाने सभी राज्यों का शेड्यूल

पांचों राज्यों को मिलाकर कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे। 18.6 करोड़ वोटर 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से अकेले पश्चिम बंगाल में ही 1 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र होंगे।

960553 election voting dnaindia

असम और पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होगी। बंगाल में 29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण की वोटिंग होगी।

पश्चिम बंगाल में 8 तो असम में 3 चरणों में चुनाव होंगे। केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में सिंगल फेज में 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। सभी 5 राज्यों के लिए 2 मई को नतीजे आएंगे।

5 राज्यों में चुनाव का पूरा कार्यक्रम

राज्‍य (सीटें) कितने चरण में चुनाव मतदान परिणाम
पश्चिम बंगाल (294) 8 27 मार्च, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल 2 मई
असम (126) 3 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल 2 मई
तमिलनाडु (234) सिंगल फेज 6 अप्रैल 2 मई
केरल (140) सिंगल फेज 6 अप्रैल 2 मई
पुडुचेरी (30) सिंगल फेज 6 अप्रैल 2 मई

 

Covid-19 Guideline का पूरा पालन होगा

  • Corona Virus Guideline का पालन करते हुए वोटिंग होगी।
  • इसका समय एक घंटे बढ़ाया गया है।
  • जमानत राशि ऑनलाइन जमा कराई जाएगी।
  • उम्मीदवार समेत अधिकतम 5 लोग ही घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे।
  • चुनाव से जुड़ी जानकारी के लिए आयोग ने टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया है।

 

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button