Politics NewsNational NewsUttar Pradesh

सीएम योगी के पास नहीं है घर और जमीन जैसी अचल संपत्ति, नामांकन में कुंडल के साथ राइफल और रिवॉल्वर का है जिक्र

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर से अपना नामांकन शुक्रवार को दाखिल किया। गृहमंत्री की मौजूदगी में सीएम ने अफना नामांकन दाखिल किया। हलफनामे के अनुसार 5 साल में सीएम की संपत्ति में तकरीबन 61 फीसदी की इजाफा हुआ है। उनकी आय में तकरीबन 57 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं दो साल में उनकी कमाई भी घट गई है। सीएम योगी के पास घर या जमीन जैसी कोई अचल संपत्ति नहीं है।

2017 के नामांकन में विधान परिषद के चुनाव के दौरान सीएम योगी ने बताया था कि उनके पास दो कार हैं। इनकी कीमत 20 लाख रुपए की बताई गई थी। इसमें फॉर्च्यूनर की कीमत 13 लाख और इनोवा की 8 लाख कीमत बताई गई थी। हालांकि उनके इस बार के हलफनामे में इसका कोई जिक्र नहीं है। सीएम योगी ने बताया कि वह कान में 49 हजार रुपए के कान के कुंडल और 20 हजार रुपए की चेन की रुद्राक्ष माला पहनते हैं।

राइफल रिवॉल्वर है मौजूद
हलफनामे में बताया गया कि सीएम योगी के पास एक रिवॉल्वर और एक राइफल मौजूद है। इन हथियारों का जिक्र भी उनके 2017 के नामांकन के दौरान मिलता है। योगी आदित्यनाथ के पास एक 12000 रुपए की कीमत वाला सैमसंग का मोबाइल फोन है। उनके पास कोई उधारी नहीं है।

क्या है कमाई का जरिए
योगी आदित्यनाथ ने कमाई का जरिया पूर्व सांसद की पेंशन और विधायक के रूप में मिलने वाले भत्ते को बताया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button