Breaking NewsCrime News

सुल्तानपुर नाले में मिली लाश खोलेगी सबके राज़ !

सुल्तानपुर का रहने वाला वो नौजवान किसी काम के लिए घर से निकला था… लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटा…और अगर कुछ लौटा तो वो थी उसकी लाश…जी हां उस नौजवान का कत्ल कर दिया गया था…लेकिन हैरत की बात तो देखिये कि कत्ल भी हो गया और जिस्म पर खरोच तक नहीं…ऐसे ये मामला अब पुलिस के लिए भी चुनौती बनता जा रहा है…
सुल्तानपुर में रहने वाले सुहैल अहमद की लाश नाले से बरामद की गई है…लास मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मच हुआ है…वहीं परिवार के लोग एक शख्स पर कत्ल का शक भी जाहिर कर रहे हैं…दरअसल ये मामला सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाने के सेमरी दरगाह इलाके का है…जहां रहने वाले 30 साल के सुहैल ने चांदपुर सैदोपट्टी के रहने वाले किसी शख्स को 46 हजार रुपये उधार दिये थे…परिवार के मुताबिक सुहैल सोमवार की शाम करीब 8 बजे अपने पैसे वापस लेने निकला था…लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटा…परिवार के मुताबिक देर रात जब वो घर नहीं आया तो सभी ने उसकी तलाश शुरु की.

mqdefault

..लेकिन उसका कोई सुराग नही मिला…धीरे धीरे पूरी रात गुजर गई…बावजूद इसके कुछ पता नहीं चला…लेकिन अगली ही सुबह फरीदीपुर में पुलिया के नीचे बने नाले में किसी नौजवान की लाश होने की खबर मिली…परिवार के साथ साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची..पुलिस ने लाश को नाले से बाहर निकाल कर जब देखा तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई…क्योंकि वो लाश किसी और की नहीं बल्कि 30 साल के सुहैल की है…पुलिस ने तुरंत ही लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया…परिवार का आरोप है कि जिस शख्स ने सुहैल से पैसे उधार लिये थे…शायद उसी ने उसका कत्ल कर दिया और लाश को नाले में फेंक दिया…लेकिन पुलिस जांच में अभी तक लाश पर एक भी चोट का निशान नहीं मिला है…
फिलहाल परिजनों ने पुलिस कोई तहरीर नहीं दी है…एसपी का दावा है कि तहरीर मिलते ही सख्त कार्रवाई जरुर की जाएगी…वहीं परिवार की माने तो साल 2017 में सुहैल और गांव के एक शख्स के बीच जमीन को लेकर विवावद हुआ था जिसमें मरहूम सुहैल के पिता समेत चार लोगों पर जानलेवा हमला हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया था… फिलहाल पुलिस हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है…और बहुत जल्द कातिल सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button