Sultanpur NewsBreaking NewsSultanpur NewsUttar Pradesh

सुल्तानपुर से बड़ी खबर नगर पालिका पर लगे संगीन इल्जाम…

16 06 2020 16slt8 20400975 234511

 

सरकारी धन में बंदरबांट करने का लगा इल्जाम
तीन महिने बीत जाने पर भी नहीं शुरु हुई जांच
एलईडी बल्ब घोटाले में राजफाश ना होने से सभी परेशान
9 करोड़ में से 85 लाख 25 हजार की हुई थी हेराफेरी
मुहल्लो को रौशन करने से पहले ही हुआ घोटाला
जांच टीमो पर उठे सवाल
नगर पालिका अध्यक्ष ने दिया बयान

सुल्तानपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है जहां एलईडी बल्बों से न उजाला फैला न इस कथित खरीदारी में हुई 85 लाख 25 हजार की हेरफेर के रकम की वसूली हो सकी है.. दरअसल नगर पालिका की ओर से शहर को स्मार्ट बनाने और मुहल्लों को रोशन करने के लिए 2400 एलईडी लाइटों की खरीद में हुए घोटाले का राजफाश तीन माह बाद भी नहीं हो सका है.. हालात यह हैं कि खरीदे गए बल्ब कहां हैं इसकी जानकारी भी देने वाला कोई नहीं है.. दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर निकाय के तहत शहर विकास के लिए मिले नौ करोड़ के बजट में खेल हो रहा है… बीते अगस्त में दूधिया प्रकाश से शहर को जगमग करने के लिए 90 और 120 वाट के बल्ब कई चरण में नपाप प्रशासन की ओर से खरीदे गए… इसकी खरीदारी में अनियमितता की शिकायत और जांच की मांग की गई लेकिन तीन महिनो के बाद भी अभी तक इस घोटाले के जांच के लिए गठित की गई दो समितियों ने जांच पड़ताल शुरु नहीं की है… हालांकी तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी को 13 अगस्त को निलंबित कर दिया गया..

sultanpur

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button