Breaking NewsHEALTHIndia News

24 घंटे में 2.86 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमित, 573 लोगों की मौत, इन मामलों में राहत

देश में कोरोना संकट के बीच कुछ मामलों में राहत की खबर सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार (27 जनवरी) के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 86 हजार 384 (2,86,384) नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 500 अधिक हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 573 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं राहत की बात यह है कि देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 22.02 (22,02,472) लाख सक्रिय मामले बचे हैं जो कि कल की तुलना में 21 हजार कम है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या आज 3.6 लाख हो गई जो कि कल की तुलना में सात हजार अधिक है। रोजाना संक्रमण दर अभी भी 19.59 फीसदी पर बना हुआ है।

Corona virus (COVID-19) - Updates and changes to services - GOV.UK

सक्रिय मामले कुल मामलों के 5.46 फीसदी
सक्रिय मामले कुल मामलों के 5.46 फीसदी हैं। हालांकि स्वस्थ होने की दर बढ़कर 93.33 फीसदी हो गई है। यानी कि अब तक कोरोना से कुल 3,76,77,328 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।  वहीं महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। यहां संक्रमण दर 49 फीसदी तक पहुंच गई है।

देश के अन्य राज्यों में कोरोना का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 7498 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35756 नए मामले दर्ज किए और 79 लोगों की मौत हो गई। वहीं केरल में कोरोना का कोहराम जारी है यहां बीते 24 घंटे में 49,771 मामले सामने आए हैं और 63 लोगों की मौत हो गई है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,905 नए मामले आए, 41,699 लोग डिस्चार्ज हुए और 39 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

Delay in Delhi corona victim's last rites after confusion over procedure | Latest News Delhi - Hindustan Times

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 163.84 करोड़ खुराक लगाई गईं
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 163.84 करोड़(1,63,84,39,207) खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button