Corona Virus

Covid 19 Update: 24 घंटे में 26 हजार केस,केरल में कोरोना का कहर जारी,

 

download 2

Covid 19 Update:रोजाना कोरोना के मामलों में उतार चढ़ार हो रहा है. हालांकि, आज यानी शुक्रवार को संक्रमण के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के के 35 हजार से कम मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, मौत के आंकड़े में भी गिरावट आई है. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार आज कोरोना के कुल 34,973 नए मामले  सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को गुरुवार की तुलना में कोरोना के 19.2% की कमी आई है.

Covid 19 Update:जिन पांच राज्यों में सबसे अधिकतम मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें केरल 26,200 मामले हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 1,596 मामले, आंध्र प्रदेश में 1,439 मामले, , कर्नाटक में 1,074 मामले और मिजोरम में 1,055 मामले हैं. 89.67% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल 74.91% नए मामले अकेले केरल में हैं. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 2,968 की गिरावट आई है.

यहां देखें कोरोना के नए आकड़े

4cb97ca92a4543799b3b0c83e8d6df3f 18

.बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 34,973
.पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें-  260
.भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या-  3,90,646
.देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा- 33,17,4954
.अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या- 32,342,299
.देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा- 4,42,009

Covid 19 Update:मौत के आंकड़े की बात करें तो कोरोना के कारण सबसे अधिक मौत केरल (125) में हुई हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 21 लोगों की जान गई. देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है. बीते 24 घंटे में 67,58,491 लोगों को कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है. इसी के साथ अब तक देशभर में 72,37,84,586 लोगों की मौत हो गई है.

skynews india covid coronavirus 5351720

वहीं, बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां कोरोना संक्रमण (Coronavirus in UP) की रफ्तार कमजोर होती जा रही है. यहां के 75 में से 33 जिले कोरोना फ्री हो गए पिछले 24 घंटे में यूपी के 75 में से 66 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. सिर्फ 9 जिलों में ही मरीज मिले हैं.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button