Breaking News

राम मंदिर के नाम पर ये क्या किया ?सबसे बड़ा खुलासा..

पूरा देश अयोध्या में राम मंदिर बनने का इंतेजार कर रहा है लेकिन इसी बीच हुए नए खुलासे ने सभी को हैरान और परेशान कर दिया है…और ये खुलासा है राम मंदिर में हुए घोटाले का…जी हां राम मंदिर के लिए जमीन की खरीद फरोख्त में जमकर धांधले बाजी की गई और करोड़ों रुपये हजम कर लिये गए और डकार भी नहीं ली…लेकिन ये हम नहीं कह रहे बल्कि अयोध्या में रहने वाले सपा के पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय कह रहे हैं…पवन पांडे के इन आरोपों के बाद से मंदिर ट्रस्ट के साथ साथ सियासी गलियारों में भी हलचल शुरु हो गई है…reher
पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने अयोध्या में मीडिया के सामने रजिस्ट्री के दस्तावेज़ पेश करते हुए आरोप लगाया है कि राम जन्मभूमि की ज़मीन से लगी एक ज़मीन पुजारी हरीश पाठक और उनकी पत्नी ने 18 मार्च की शाम प्रापर्टी डीलर सुल्तान अंसारी और रवि मोहन को दो करोड़ रुपये में बेची थी…. वही ज़मीन कुछ मिनट बाद चंपत राय ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ़ से 18.5 करोड़ रुपये में ख़रीद ली…इसमें सबसे चौकाने वाली बात तो ये है कि दोनों बैनामों के गवाहों भी एक ही है…यानी 2 करोड़ में खरीदी गई जमीन में गवाह के तौर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा और महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का नाम दर्ज है तो वहीं 10 मिनट बाद ट्रस्ट की तरफ से खरीदी गई 18.5 करोड़ की जमीन में भी ये ही दोनों गवाह है…02 08 2020 ram mandir02
वहीं राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने इन आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया है…रविवार देर शाम जारी एक प्रेस रिलीज में चंपत राय ने कहा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जितनी भूमि क्रय की है, वो खुले बाज़ार की क़ीमत से बहुत कम मूल्य पर ख़रीदी है… उक्त भूमि को ख़रीदने के लिए वर्तमान विक्रेतागणों ने वर्षों पूर्व जिस मूल्य पर अनुबंध किया था, उस भूमि को उन्होंने 18 मार्च 2021 को बैनामा कराया तत्पश्चात ट्रस्ट के साथ अनुबंध किया…वहीं विश्व हिन्दू परिषद ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से फ़िलहाल इनकार कर दिया है… विश्व हिन्दू संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का अभी यही जवाब है कि वो आरोप के सभी दस्तावेज़ों को देखकर उसकी सच्चाई का पता लगाएंगे…वहीं सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडेंय ने खुला आरोप लगाया है कि आखिर देश में कौन सी ऐसी जमीन है जिसकी कीमत मिनटों में करोड़ो रुपये बढ़ जाती है…पवन पांडेय के मुताबिक जमीन ही नहीं बल्कि मंदिर निर्माण में भी जनता के पैसों का बंदरबाट किया जा रहा है…जिसकी जांच होनी चाहिये…
फिलहाल ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है…तो वही बीजेपी भी सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडेय पर पलटवार की तैयारी कर रही है…लेकिन इन आरोपो में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा…cxb

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button