Crime News

Jharkhand Latest News : दिल्ली पुलिस ने किया ऑनलाइन फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़

Jharkhand Latest News : दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में मंगलवार को झारखंड के जामताड़ा से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ कर इनकी ठगी के शिकार हुए लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

07 08 2021 up police cyber cell news 21905678

Jharkhand Latest News : दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जामताड़ा में छापेमारी की गई, जहां से इन 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने बैंक अधिकारियों को निशाना बनाया और कभी-कभी ई-शॉपिंग कंपनियों से ऑफर देने का झांसा दिया।

call center avatar male female 260nw 216710809

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों में मुख्य संदिग्ध गुलाम अंसारी और अल्ताफ भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से दो करोड़ रुपये की संपत्ति और 20 लाख रुपये की एसयूवी जब्त की गई है।

दिल्ली : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार

cartoon call centre clip art job conversation png favpng Hqap65ETSvdpik1WLPr3W7VH2

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 24 वर्षीय एक व्यक्ति और 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया था। इन पर एक योजना के जरिए कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन देकर लोगों को ठगने का आरोप है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button